जाति जनगणना की बात करने वाले राहुल गांधी अपनी जाति तो बतायें: गौरव वल्लभ
गौरव बोले- कांग्रेस की हमेशा से एक ही नीति फूट डालो और राज करो
गौरव वल्लभ ने कहा, कांग्रेस साफ-झामुमो हॉफ के लिए भाजपा को जनादेश. उन्होंने कहा, अदिवासियों का चार प्रतिशत आरक्षण मुस्लिमों को देने की तैयारी में है कांग्रेस.
रांची: भाजपा के राष्ट्रीय नेता एंव प्रखर वक्ता डॉ. गौरव वल्लभ एंव केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने भाजपा मीडिया सेंटर, रांची में प्रेस वार्ता की. इस दौरान प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह, राफिया नाज, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाइक और तारिक इमरान मौजूद रहे.
डॉ. वल्लभ ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सबसे पहले देश की जनता को ये बताएं की उनकी जाति और धर्म क्या है? उन्होंने कहा कि, देश को जातियों में बांटने वाले राहुल गांधी ने आज झारखंड की धरती पर एक भी ऐसा शब्द नहीं बोला जिससे झारखंड राज्य विकसित राज्य बनें. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने 4 दशकों से बाबा साहब अंबेड़कर को भारत रत्न से क्यों नहीं नवाजा? क्यों आखिर कांग्रेस ने 1947 से लेकर 1989 तक बाबा साहब की अनदेखी की, इसका जवाब दें कांग्रेस? उनके छाया चित्र को संसद में लगे भी नहीं दिया गया था. जिसे बाद में गैर कांग्रेसी सरकार ने लगवाया. कांग्रेस ने हमेशा दलित समाज के हर वर्ग का अपना किया है.
उन्होंने कहा कि, जब संथाल समाज की आदिवासी बेटी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रही थी, तब क्यों उनका विरोध किया गया? ये कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों की अदिवासी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. उनके खिलाफ असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया. कांग्रेस की दलितों और आदिवासियों के प्रति जो मानसिकता है वो अब उजागर हो चुकी है. कांग्रेस मे सीताराम केसरी जी का शव अपने मुख्यालय में नहीं आने दिया, क्योंकि वे पिछड़े वर्ग से थे. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि, हम मुस्लिमों को आरक्षण देंगे. डॉ. वल्लभ ने राहुल गांधी को चेतावनी देते हुए कहा कि, हम दलित-आदिवासी चार प्रतिशत कम करके आरक्षण मुस्लिमों को नहीं देने देंगे.
डॉ. वल्लभ ने कहा, राहुल गांधी अमेरिका में जाकर आरक्षण के विरोध की बात करते हैं. राहुल गांधी ने कभी ये नहीं पूछा की जो हेमंत सोरेन ने युवा से प्रतिवर्ष पांच लाख नौकरियों का वादा किया था, बेरोजगारी भत्ता का बादा किया था.महिलाओं के खाते में प्रति माह 2000 भेजने का वादा किया था, इनके वादों के अनुसार 1 लाख 20 हजार रुपए हर महिला के खाते में जाने चाहिए थे. लेकिन गए 2000 रुपए, राहुल गांधी जी वो 1 लाख 18 हजार रुपए कहां हैं?
उन्होंने कहा कि, जो पैसे महिलाओं के खाते में जाने चाहिए थे, वो इनके नेताओं की अलमारियों में पड़े मिले हैं. देश की जनता को सिर्फ जातियों में बांटने वाली कांग्रेस से मेरा एक ही सवाल है, आप अपनी जाति और धर्म बताएं? डॉ. वल्लभ ने कहा कि, हम जातियों में नहीं बटेंगे, हम एक है- तो सेफ है. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने झारखंड को घुसपैठिया मुक्त, विकसित राज्य और सुरक्षित राज्य बनाने का जो संकल्प लिया है उसको पूरा करेंगे. कांग्रेस के पास न तो युवाओं के लिए और न ही महिलाओं के लिए कोई योजना है. इनके पास सिर्फ एक ही योजना है भ्रष्टाचार योजना. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो भी बातें चुनाव के दौरान जो वादा किया था उसे पूरा ही नहीं किया. हिमाचल, तेलांगाना, कर्नाटक में जो वादा किया था उसका क्या हुआ वो सब जानते हैं.
डॉ. वल्लभ ने कहा, कि भाजपा ने गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपए प्रति माह, युवाओं को 2 लाख 97 हजार 500 पदों, बंग्लादेशी घुसपैठियों को आदिवासियों की जमीन वापस करने का जो संकल्प लिया है, उसको सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा. इंडी गठबंधन बौखलाया हुआ है, JMM यानी जमकर मलाई मारो का नया मतलब निकलकर आया है. J का मतलब जमीन जिहाद, M का मतलब है महिलाओं के सम्मान पर जिहाद, और M का मतलब मजदूर जिहाद है. प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है, प्रदेश में परिवर्तन होने जा रहा है. भाजपा-एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सबका माना आभार
केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने झारखंड की जनता के प्रति के आभार माना है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में हमें जनता ने मजबूत सरकार बनाने के लिये जनादेश दिया है. दूसरे चरण में भी हम विशाल विजय की ओर हैं. हमें प्रदेश की जनता ने दो तिहाई बहुमत के साथ जनादेश दे रही हैं. निश्चित ही भाजपा की झारखंड सरकार बनने जा रही है. वही इंडी गठबंधन के लोग केवल प्रदेशवासी को छल रहे हैं वो बिना इरादों के चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमेशा एक ही बात कहते हैं. जिसका समाज से कोई सरोकार नहीं होता है.