राष्ट्रपति चुनाव : झारखंड के 80 विधायकों ने किया मतदान
रांची : अपर सचिव भारत सरकार-सह-प्रेक्षक राष्ट्रपति चुनाव 2022, झारखंड, डॉ. राजेंद्र कुमार की देख-रेख में झारखंड विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सभी माननीयों ने ससमय विधानसभा रांची में बनाये गये मतदान केंद्र पर राष्ट्रपति चुनाव में अपने मतों का प्रयोग किया।
मतदान सम्पन्न होने के बाद बैलेट बॉक्स को पुन: स्ट्रांग रूम में प्रेक्षक की देख-रेख में संरक्षित कर दिया गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि. कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित झारखंड मतदान में 81 विधायकों में से 80 ने अपने मत दिये। मतदान से संबंधित बैलेट बॉक्स आज रांची से दिल्ली भेजी जायेगी, जहां 21 जुलाई को मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न होगी।
राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से कराने के लिए मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हीरालाल मंडल, प्रभारी सचिव-सह-सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सैयद जावेद हैदर, संयुक्त सचिव-सह-सहायक निर्वाचन पदाधिकारी रामनिवास दास एवं अवर सचिव मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग देवदास दत्ता समेत विधानसभा के पदाधिकारी, मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग के पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया।