बिजली व्यवस्था चौपट, सीएम जवाबदेह: आलोक
On
- चुनाव बाद बिजली विभाग में तालाबंदी करेगी कांग्रेस
रांची: प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा है कि राजधानी रांची की चौपट बिजली व्यवस्था से आम जनजीवन त्रस्त हो गया है और अधिकारी किसी की कुछ भी सुनने को तैयार नहीं। हाल यह है कि यदि किसी मुहल्ले में लोकल फाल्ट हो जाए तो उसे ठीक करने में सात से आठ घंटे का वक्त लग जा रहा है। श्री दूबे ने इसके लिये सीधे तौर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास को दोषी बताया है। कहा, कि सरकार और विद्युत विभाग के गैर जिम्मेदाराना आचरण की वजह से रांची सहित पूरा प्रदेश भीषण संकट के दौर से गुजर रहा है। इसलिये कांग्रेस अब निर्वाध विद्युत आपूर्ति को लेकर आंदोलन का रास्ता अख्त्यिार करने जा रही है। चुनाव बाद 20 मई से इसका आगाज बिजली विभाग में तालांबदी व घेराव के साथ होगा।
श्री दूबे ने कहा कि हमारे पास अब जेल जाने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं बचा है। कहा कि सीएम ने 2017 व 2018 में कहा था, कि अगर चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति नही हुई, तो वोट मांगने नहीं जाएंगे। अब फिर कह रहे हैं कि जुलाई 2019 से पूरे झारखंड के हर शहर, हर गांव के लोगों को चौबीस घंटे बिजली मिलनी शुरु हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि बोकारो संपूर्ण विद्युतीकृत जिला हो गया। सच तो यह है कि हमारे मुख्यमंत्री सरासर झूठे और फरेबी हैं, जिसे इस राज्य का बच्चा- बच्चा समझ चुका है। भीषण गर्मी की वजह से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं, लोगों का जीवन बेहाल हो गया है, बिजली की कमी के कारण बच्चे और महिलाऐं बिमार हो रहे हैं, रोजेदार लू की चपेट में आ रहे हैं, पेयजल की भारी किल्लत हो रही है और सरकार मजे मार रही है।
[URIS id=8357]
कहा कि पिछले अठारह वर्षों से चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति की राह राज्य की जनता देख रही है, लेकिन उनकी ख्वाइश सपना बनकर ही रह गया। कभी लोड शेडिंग के नाम पर, कभी मेनटेनेनस के नाम पर, कभी तार चेंज के नाम पर, कभी फ्यूज बदलने को लेकर घंटो बिजली कटी रहती है। वहीं दूसरी तरफ पिछले कई वर्षो से बिजली विभाग में हर रोज काम चल ही रहा है। बिजली की दरों में सौ फीसदी की बेतहाशा वृद्धि करके सरकार ने लोगों के ऊपर अलग से बोझ डाल दिया गया है।
मतदाता, प्रशासन, कर्मियों को साधुवाद:
आलोक दूबे ने तीसरे चरण के संपन्न हुए शांतिपूर्ण मतदान के लिए आम मतदाताओं, चुनाव आयोग, प्रशासन एवं मतदान कर्मियों को धन्यवाद दिया है। कहा कि तपती धूप में भी मतदाता घरों से निकलकर मतों का प्रतिशत बढाया- वोट डालने गये, यह दर्शाता है कि जनता भाजपा को सत्ता से बेदखल करना चाहती है। कांग्रेस पार्टी यह दावा करती है कि महागठबंधन चारों सीटों पर भारी अंतर से जीत दर्ज करेगी, क्योंकि झारखंड की जनता ने देश तोड़ने वाले नहीं देश जोड़ने वाले के साथ हैं। कहा कि तीसरे चरण के चुनाव में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चारो खाने चित्त हो रहे हैं, अब सवाल यह है कि क्या भाजपा नये अध्यक्ष चुनेगी या हारने वाले अध्यक्ष से ही अंतिम चरण के चुनाव को फेस करेगी। भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा खूंटी से पहले ही हार चुके हैं। उन्होंने चाईबासा, जमशेदपुर, धनबाद, गिरीडीह में कांग्रेस- महागठबंधन की विजय का दावा किया।
Edited By: Samridh Jharkhand
