पर्यावरण संरक्षण के लिए सकारात्मक जीवनशैली एवं सामूहिक प्रयास जरूरी

पर्यावरण संरक्षण के लिए सकारात्मक जीवनशैली एवं सामूहिक प्रयास जरूरी

वन विभाग, जेएसपीसीबी एवं सीड द्वारा जारी मिशन लाइफ अभियान को मिला व्यापक जन-समर्थन

रांची : झारखण्ड सरकार के वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग, झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद (जेएसपीसीबी) और सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट (सीड) ने पर्यावरण दिवस के मौके पर संयुक्त रूप से विश्व पर्यावरण दिवस-2023 के अवसर पर मिशन लाइफ पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें आम जन-जीवन में पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली को अपनाने पर बल दिया गया। कार्यक्रम में झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख एवं वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा मिशन लाइफ के अभियान से संबंधित एक पुस्तिका का विमोचन किया गया।

गौरतलब है कि केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार ने सभी राज्यों में मिशन लाइफ पर जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए मई-जून में एक महीने का सार्वजनिक अभियान चलाने का दिशानिर्देश दिया था। इसी क्रम में झारखंड के सभी जिलों में एक राज्यव्यापी अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना और करीब एक लाख नागरिकों को अपने दैनिक जीवन में मिशन लाइफ के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना रहा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा, ‘हमें धरती को बचाने के लिए सामाजिक और पर्यावरणीय रूप से जिम्मेदार जीवनशैली को अपनाने की आवश्यकता है। मिशन लाइफ सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए जिम्मेदार बनाता है। मिशन लाइफ का संदेश यह है कि लोगों द्वारा किए गए छोटे कार्य भी समाज को नई दिशा दे सकते हैं। झारखंड सरकार राज्य में पर्यावरण संरक्षण और समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है।’

यह भी पढ़ें हजारीबाग में कांग्रेस की अहम बैठक: संगठन सृजन 2025 को गति, बूथ लेवल तक मजबूती का संकल्प

अभियान के समग्र दृष्टिकोण के बारे में डॉ. संजय श्रीवास्तव (आईएफएस), प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग (झारखंड सरकार) ने कहा, ‘मिशन लाइफ के रूप में वैश्विक पहल जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने और विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। इसके तहत व्यक्तिगत स्तर पर उठाए गए छोटे कदमों पर खास बल दिया गया है। मिशन लाइफ अभियान को व्यापक जन-समर्थन मिला है। वन विभाग बेहतर पर्यावरण के लिए अभियान की गतिविधियों को निरंतर जारी रखेगा।’

यह भी पढ़ें साहिबगंज अवैध खनन जांच: मरांडी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

इस अवसर पर श्री शशिकर सामंता (आईएफएस), अध्यक्ष, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने कहा कि ‘यदि हम प्रदूषण-मुक्त एवं खुशहाल समाज की ओर बढ़ना चाहते हैं, तो हमें अपने जीवन में सततशीलता के सिद्धांतों और मानवीय मूल्यों को अपनाने की आवश्यकता है। मिशन लाइफ नागरिक जुड़ाव और सामूहिक जिम्मेदारियों पर जोर देता है। हम सभी स्टेकहोल्डर्स को बेहतर पर्यावरण और समाज के लिए योगदान करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।’

यह भी पढ़ें Sahibganj News : मॉडल कॉलेज राजमहल में ‘विश्व मानवाधिकार दिवस’ गरिमामय माहौल में मनाया गया

बदलाव लाने में सामूहिक प्रयासों पर जोर देते हुए श्री वाई.के. दास (आईएफएस), सदस्य-सचिव, जेएसपीसीबी ने कहा कि, “जिस पर्यावरण में हम रहते हैं, उसे संरक्षित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। बेहतर पर्यावरण और समृद्ध समाज बनाने के लिए स्वस्थ जीवन शैली का अनुसरण हम सभी का लक्ष्य होना चाहिए। सकारात्मक बदलाव लाने के लिए हम पर्यावरणीय मुद्दों पर जन-जागरूकता फैलाने के लिए अधिकाधिक कदम उठाएंगे।“

सीड के सीईओ रमापति कुमार ने कहा कि प्रकृति ही हमारा असली घर है, इसलिए हमारा यह दायित्व है कि इसके संरक्षण के लिए हरसंभव प्रयास करें। हमें स्थानीय स्तर पर जलवायु-अनुकूल पारंपरिक एवं सामाजिक मानदंडों को दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सीड डाटा और विज्ञान के व्यापक उपयोग से जन-जागरूकता को बढ़ावा देने में सरकारी विभागों एवं एजेंसियों को निरंतर सहायता प्रदान करता रहेगा।

कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में राज्य में वायु गुणवत्ता प्रबंधन और शून्य अपशिष्ट प्रबंधन के बेस्ट प्रैक्टिसेज और समाधानों के बारे में चर्चा की गई, जिसमें डॉ मनीष कुमार, (डायरेक्टर, रिसर्च और डेवलपमेंट, सीड), राजीव कुमार (एसोसिएट प्रोफेसर, बीआईटी मेसरा) और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, टाटा स्टील और अन्य संस्थानों के प्रमुख प्रतिनिधियों की भागीदारी रही। कार्यक्रम में पर्यावरणविदों, ग्राम सभाओं के प्रतिनिधियों और सामुदायिक कार्यकर्ताओं को पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रयास के लिए सम्मानित किया गया। मिशन लाइफ अभियान को राज्य के सिविल सोसाइटी संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों, महिलाओं और युवा समूहों और नागरिकों द्वारा व्यापक रूप से समर्थन दिया गया है।

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
स्वर्णरेखा पुल निर्माण को लेकर विधायक ने उठाए सवाल, पथ निर्माण विभाग पर पक्षपात का आरोप
एमएमके हाई स्कूल, बरियातू में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, 250 से अधिक मॉडल प्रदर्शित
साहिबगंज के प्रशांत शेखर को "सार्क 2025 अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा
श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में बैडमिंटन, कैरम एवं चेस खेल का सिंगल्स व डबल्स फाइनल
झारखंड दौरे पर राष्ट्रपति, आदिवासी संस्कृति और जनसांस्कृतिक समागम में होंगी मुख्य अतिथि
प्रखण्ड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक आयोजित, विकास कार्यों की समीक्षा
Chaibasa News: नाबालिग से शादी का झांसा देकर यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
नेपाल से आए संताल आदिवासी प्रतिनिधिमंडल का पाथरा आश्रम में पारंपरिक स्वागत, सांस्कृतिक एकता का संदेश
बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में अमन कुमार को एम.ए. हिंदी साहित्य की उपाधि
ठंड से राहत: रानीश्वर में गरीब व वृद्धजनों को मिला कंबल
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक, 8 आवेदकों को मिली स्वीकृति