रांची पुलिस लाइन में मनाया गया पुलिस संस्मरण दिवस
रांची: पुलिस संस्मरण दिवस (Police memorial day) पर सुबह रांची पुलिस लाइन में वीर शहीदों का जवानों (Soldiers of brave martyrs) को श्रद्धांजलि दी गई. देश के आंतरिक सुरक्षा जान गवाने वाले रांची सहित झारखण्ड के वीर शहीदों की याद में करते उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथ ही उन शहीदों के परिवार के बीच रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा (SSP Surendra Kumar Jha) सहित अन्य अधिकारियों ने दुख बांटने की कोशिश की.
#Ranchi
पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन में पुलिस स्मारक पर एसएसपी राँची सुरेद्र कुमार झा समेत कई पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी।और शहीद के परिवारों को सम्मानित किया। pic.twitter.com/j8Ih7vglPM— teamjharkhand (@team_jharkhand) October 21, 2020
एसएसपी ने कहा अपने कर्तव्य के दौरान देश के लिए शहीद होना गौरव की बात है. हालांकि शहीदों को बलिदान (Sacrifice to martyrs) भुलाया नहीं जा सकता. पुलिस संस्मरण दिवस उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख में हॉट स्प्रिंग में चीनी सैनिकों के आक्रमण से सीआरपीएफ अधिकारी (CRPF Officer) करम सिंह उनके 20 साथियों के साथ शहीद हो गए थे. तब से 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है.
इस दौरान पिछले वर्ष शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर सिटी एसपी सौरभ ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर,ग्रामीण एसपी नौशाद आलम,डीएसपी सहित थानेदार मौजूद थे.

