कोडरमा: हत्या के विरोध में रांची- पटना रोड जाम
On
कोडरमा: जिले के अंतर्गत पूर्णाडी निवासी छोटी सोनी की अज्ञान अपराधियों द्वारा गोली मारकर की गई नृषंस हत्या के विरोध में गुरुवार को आक्रोशितों ने न सिर्फ रांची- पटना रोड जाम किया, बल्कि जमकर प्रदर्षन करते हुये आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की। प्रर्दषन के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बाद में पुलिस ने मौके पर पंहुचकर लोगों को कार्रवाई का आष्वासन देते हुये मामला शांत कराया।
[URIS id=9499]
घटना के संबंध में मृतक के भाई सुनील सोनी का कहना है कि दो दिन पूर्व पांडे डी के जमाल मियां ने जान से मारने की धमकी दी थी। घटनास्थल से पुलिस ने मिस फायर की गई सात कारतूस को बरामद किया है। हत्या के पीछे जमीन विवाद को कारण बताया जा है व ये भी कहा गया, कि मृतक आपराधिक प्रवृत्ति का इंसान था। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
Edited By: Samridh Jharkhand
