सावन, भादो के बदले अश्विन में बरस रहे मेघराज
राँची: लागातार हो रहे बारिश से राँची के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कहीं जल जमाव से परेशानी हो रही तो कहीं खुले नाले नगर निगम का पोल खोलते दिख रहें है। इधर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी राँची में बारिश नहीं थमने वाली है, 26 सितम्बर से फिर नए साइक्लोन का प्रभाव राँची पर पड़ने वाला है।

हटिया डैम का फाटक जाम हो गया है। जिसके कारण सीठियो बस्ती पर खतरा बढ़ रहा है। पेयजल एवं जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने पानी निकासी के लिये तीन वॉल्व खोल दिये है। फाटक को भी खोलने का प्रयाश किया जा रहा है। गेट अगर नहीं खुला और जल स्तर ऐसे ही बढ़ता रहा तो सीठियो बस्ती में पानी जायेगा जो खतरनाक हो सकता है।
इधर मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखण्ड में साइक्लोन के लो प्रेशर बनने से राँची में बारिश हो रही है। उनका कहना है कि राँची में बुधवार को 29 मिमी बारिश हुई है। इसके साथ ही 26 सितम्बर से एक बार फिर झारखण्ड में जोरदार बारिश के आसार दिख रहें है। राज्य में एक निम्न दवाब के क्षेत्र के साथ एक दूसरा साइक्लोन बनता दिख रहा है। जिससे राज्य में फिर से बारिश होने कि संभावनाएं बढ़ गए हैं।
