झारखंड सरकार भी पेट्रोल-डीजल पर वैट में दे सकती है छूट, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कही यह बात
रांची : केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के उत्पाद शुल्क में क्रमशः पांच रुपये और 10 रुपये की कटौती किए जाने के बाद झारखंड सरकार पर भी अपनी ओर से इसके मूल्य पर राहत देने का दबाव है। ऐसे में झारखंड सरकार पेट्रोल-डीजल पर वैट में कटौती पर विचार कर रही है। झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य सरकार भी पेट्रोल-डीजल मूल्य पर लोगों को राहत देगी, हालांकि अभी इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है।

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि हम यह देखेंगे कि इसका लाभ सामान्य रूप से लोगों को मिले या लक्षित समूह को इसका लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का यह लक्ष्य रहा है कि जरूरतमंदों को भी योजनाओं का लाभ मिले।
उधर, केंद्र द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती किए जाने के बाद पड़ोसी राज्य बिहार ने पेट्रोल पर 3.20 रुपये और डीजल पर 3.90 रुपये वैट में कटौती की है। केंद्र व राज्य के इस फैसले से बिहार में पेट्रोल के मूल्य में 8.20 रुपये और डीजल के मूल्य 13.90 रुपये की कमी हो गयी है।
