गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा हुंडरू बस्ती, ग्रामीणों में दहशत
रांचीः राजधानी रांची में दो गुटो के बीच वर्चस्व की लड़ाई (Battle for supremacy) की मामला प्रकाश में आया है. ये लड़ाई जमीन दलालों के बीच हुआ है. यह घटना बीती रात हुंडरू बस्ती देर रात लगभग 11:30 बजे घटी है. जमीन कारोबारी दिनू गोप पर दूसरे गुट के अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग (Battle for supremacy) कर दी. इस मौके पर मौजूद पड़ोस के रहने वाला 18 वर्षीय लड़का शुभम यादव को गोली लग गई और वह घायल हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार दिनू गोप नामक जमीन कारोबारी (Land dealer) जमीन का प्लोटिंग करा रहा था. जानकारी मिलते ही दूसरे गुट के जमीन कारोबारी धर्मवीर साहू गिरोह के लोगों ने दिनू गोप का विरोध किया. सूचना के मुताबिक रात 11:30 बजे गोलीबारी से घायल शुभम यादव को अपने पड़ोसी दीनू गोप के घर बैठा था. इसी क्रम में धर्मवीर साहू गिरोह के दर्जनों भर हथियारबंद अपराधियों (Armed criminals) ने धावा बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग (Quick firing) शुरू कर दी. इस क्रम में एक गोली शुभम यादव को लगी. वहीं दिनू गोप किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकला.
जमीन कब्जा को लेकर चल रहा था विवाद
रात में हुई गोलीबारी के संबंध में सिटी एसपी सौरभ (City SP Saurabh) ने बताया कि हुंडरु बस्ती में जमीन कब्जा को लेकर विवाद चल रहा था. जिस में बीती रात दोनों गुटों में विवाद बढ़ गया. इसके बाद साहू गुट के लोगों ने दिनू गोप गोलीबारी कर दी. गोलीबारी की सूचना मिलते ही मौका-ए-वारदात पर पुलिस पहुंची. भुक्तभोगी के शिकायत पर कार्रवाई (Action on complaint) करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं गोली चलाने वाले कई लोगों को पहचान कर आगे की कार्रवाई करने का स्थानीय पुलिस को निर्देश दिया गया है.
