रघुवर राज के दौरान आयोजित सुनिधि चौहान के कार्यक्रम की जांच कराएगी हेमंत सरकार, जांच के स्वरूप पर फैसला जल्द

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि 2016 में स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान गायिका सुनिधि चौहान के आयोजित कार्यक्रम में अनियमितता की जांच करायी जाएगी। मुख्यमंत्री सोरेन ने मंगलवार को विधानसभा में निर्दलीय विधायक सरयू राय के सवाल के जवाब में कहा कि इसमें अनियमितता दिख रही है। उन्होंने कहा कि मामले की एसीबी या विधानसभा की विशेष कमेटी से जांच करायी जा सकती है।

सरयू राय ने कहा कि 15 नवंबर 2016 को स्थापना दिवस के दिन सुनिधि चौहान का कार्यक्रम हुआ। इसके छह दिन पूर्व छठ के दिन जमशेदपुर में कार्यक्रम हुआ। इसके तीन दिन बाद फैसला लिया गया कि स्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए सुनिधि चौहान को बुलाना चाहिए। सरयू राय ने कहा है कि स्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए सुनिधि चौहान को 44 लाख रुपये का भुगतान किया गया तो यह भी बताया जाना चाहिए कि जमशेदपुर के कार्यक्रम के लिए उन्हें कितनी राशि का भुगतान किया गया।
सरयू राय के अनुसार, सुनिधि चौहान के आने-जाने के लिए 7.92 लाख रुपये का भुगतान हुआ है। रांची से आने-जाने के लिए गाड़ियों के लिए 5.8 लाख रुपये का भुगतान तीन एजेंसियों को हुआ है।