सीआईटी में निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
On

रांची: समुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, टाटीसिलवे में आसपास के ग्रामीण विद्यार्थियों के लिये सप्ताह व्यापी निःशुल्क कंप्यूटर व अमीनगिरी का प्रशिक्षण शुक्रवार को आरंभ हुआ। संस्था की संयुक्त सचिव डाॅ पल्लवी छौहान व प्राचार्य डाॅ. संजीव कुमार की मौजूदगी में वर्कशॉप कर्मी मोती मुंडा ने फीता काटकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज किया।
[URIS id=8357]

इस बाबत आरटीसी पब्लिक स्कूल, अनगड़ा, जीपी हाई स्कूल, गुंदली पोखर, संत फ्रांसिस हाई स्कूल, बहैया, ज्ञानदीप एकाडमी, मिलन चौक कैंब्रिज नगर टाटीसिवे व उत्क्रमित मवि मासू के पांच दर्जन से अधिक छात्र छात्रा भाग ले रहे हैं। मौके पर प्राचार्य ने कहा कि प्रतिभा कभी बेकार नहीं जाती, यही कारण है, कि इन बच्चों को हम शुरूआती दौर से ही हुनरमंद बनाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि आगे चलकर ये बच्चे इसे निखारने में कामयाब हो सकें। प्रशिक्षणार्थी विद्यार्थियों को कंप्यूटर की ट्रेनिंग सीएसई विभाग के फैयाज अहमद व निशांत कुमार के अलावे अमिनगिरी की ट्रेनिंग सिविल विभाग के प्रीतम कुमार व साहिल खान द्वारा दिया जाएगा। मौके पर कार्यक्रम के समन्वयक व ओएसडी कौशिक चांद, कार्डिनेटर प्रो. अंकित सिंह, अमोद कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन एक जून को होगा।
यह भी पढ़ें:
https://samridhjharkhand.com/bjp-parliamentary-party-meeting-on-saturday
Edited By: Samridh Jharkhand