एक साल पहले लूटपाट करने वाले पांच अपराधी चढ़े रेलवे पुलिस के हत्थे
रांचीः रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) के पास लूटपाट की हुई एक साल पहले की घटना को रेलवे पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार (Criminals arrested) शनिवार को देर रात किया गया है. सभी आरोपी हिंदपीढी थाना क्षेत्र के रहने वाले है. मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल अक्टूबर के महीने में रांची रेलवे स्टेशन से देर रात यात्री घर के लिए निकला. ओवर ब्रिज के पास पांच अपराधियों ने बंदूक के नोक पर पैसा और मोबाइल लूट लिया. इस लूटपाट की मामला यात्री ने जीआरपी थाना (GRP Police Station) में दर्ज करायी.

जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज (Cctv footage) के माध्यम से एक अपराधी की पहचान की. पहचान करवाने पर यह जानकारी हासिल हुई कि आरोपी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके का रहने वाला है. इसपर जीआरपी ने हिंदपीढ़ी थाना से आरोपी को पकड़ने में मदद मांगी. हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी ज्ञानरंजन (Hindpiri Police Station Incharge Gyanranjan) की सहायता से रेल पुलिस ने सबसे पहले एक आरोपी को दबोचा. पूछताछ के बाद आरोपी ने अन्य साथी के नाम रेलवे पुलिस को बताया. उन्हे भी पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है.
लाइटर वाली बंदूक दिखाकर करते थे लूटपाट
लूट की घटना में शामिल पांचों अपराधी में से एक नाबालिग है. इन अपराधियों का नाम मोहम्मद इमरोज़, मोहम्मद इबरार, मोहम्मद तंजील हसन और मोहम्मद जीशान है. ये सभी पुलिस के हिरासत में है. रेलवे पुलिस अब इनका अपराधिक इतिहास खंगाला (Reconstructed criminal history) रही है. ताकि जान सके कि कोई अन्य घटना में शामिल है कि नहीं. पूछताछ पर रेलवे पुलिस को अपराधियों ने बताया कि लूटपाट की घटना में वे लोग लाइटर वाली बंदूक का इस्तमाल किए थे. उस समय पीड़ित यह समझ नहीं पाता था कि अपराधियों के पास खिलौने वाला हथियार (Toy weapon) है.
