दीपावली की पूरी रात होती रही आतिशबाजी, 30 प्रतिशत अधिक हुआ ध्वनि प्रदूषण
On

रांचीः राज्य में दीपावली का रात जमकर आतिशबाजी (Fierce fireworks) हुई. लोगों ने राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को दरकिनार कर दिया है और पूरी रात आतिशबाजी करते रहे. झारखंड राज्य पॉल्यूशन बोर्ड के अनुसार समान्य दिनों की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक ध्वनि प्रदूषण (Noise pollution) हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार झारखंड राज्य पॉल्यूशन बोर्ड (Jharkhand State Pollution Board) ने ध्वनि प्रदूषण मापने के लिए हाईकोर्ट ,डोरंडा, अल्बर्ट एक्का चौक, कचहरी चौक और अशोक नगर इलाका में यंत्र लगाया था. इन इलाकों रात्रि 9 बजे के बाद सबसे ज्यादा शोर हुआ है. अशोक नगर में रात 9 बजे 73.6 डेसिबल, कचहरी में 79 डेसिबल, अल्बर्ट एक्का चौक में 81 डेसिबल और हाईकोर्ट इलाके में 68.2 डेसिबल का शोर मापा गया है
Edited By: Samridh Jharkhand