राजनीतिक लाभ के लिए घुसपैठियों को बसा रही कांग्रेस-झामुमो: गौरव भाटिया
बोले गौरव भाटिया, वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा झामुमो-कांग्रेस गठबंधन
भाटिया ने कहा कि झारखंड की जनता की आवाज बनकर एक भ्रष्टाचारी, निकम्मी और सांप्रदायिक तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली झामुमो-कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकना है.
रांची: हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष राजीव बिंदल, राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया एवं तेलंगाना के पूर्व वित्त मंत्री एटला राजेंद्र ने भाजपा मीडिया सेंटर, रांची में संयुक्त प्रेसवार्ता की. इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता अविनेश सिंह, सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, तेलंगना के जिला अध्यक्ष विक्रम रेड्डी मौजूद रहे.
भाजपा-एनडीए की बनेगी सरकार
गौरव भाटिया ने कहा कि, आज भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंत, झारखंड प्रदेश का स्थापना दिवस और गुरु पर्व का पावन दिन है. प्रदेश के पहले चरण के लिए मतदान हो चुका है, इसी के साथ ही प्रदेश की जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा-एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
भाटिया ने कहा कि झारखंड की जनता की आवाज बनकर एक भ्रष्टाचारी, निकम्मी और सांप्रदायिक तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली झामुमो-कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकना है. भाजपा भगवान बिरसा मुंडा की सीख को आगे बढ़ाते हुए रोटी-बेटी-माटी के नारे के साथ अपने संकल्प लेकर आई है. उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो-कांग्रेस सरकार ने राज्य में घुसपैठियों को बढ़ावा दिया है और आदिवासी समाज के अधिकारों का उल्लंघन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास की बात करते हैं, भाजपा ने विकास किया है. झारखंड प्रदेश से सभी घुसपैठियों को चुन चुनकर बाहर किया जाएगा.
एक रहोगे तो सेफ रहोगे
उन्होंने कहा कि, ‘एक रहोगे तो सेफ रहोगे’ ये नारा देश के हर कोने में पहुंच गया है. कांग्रेस-झामुमो झारखंड की संस्कृति और अस्मिता को खतरे में डाल रहे हैं. भाटिया ने कांग्रेस झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर के बयान का भी विरोध किया, जिसमें उन्होंने गैस सिलेंडर को घुसपैठियों को देने की बात की थी. भाटिया ने सवाल उठाया कि, आखिर क्यों कांग्रेस-झामुमो अपने राजनीतिक लाभ के लिए घुसपैठियों को सहायता देने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि भाजपा हमेशा राज्य के मूल निवासियों और आदिवासी समाज के पक्ष में खड़ी रही है.
राज्य की संस्कृति को बचाने के लिए भाजपा पूरी तरह से प्रतिबद्ध
भाटिया ने कहा कि कांग्रेस- झामुमो ने झारखंड के लोगों की सुरक्षा, संस्कृति और रोजगार के अवसरों के मामले में चुप्पी साध रखी है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में 287,000 सरकारी नौकरियों का वादा किया है, जो राज्य के युवाओं के लिए एक बड़ी राहत होगी. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के आदर्शों और भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष की याद दिलाते हुए कहा कि भाजपा राज्य की संस्कृति को बचाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. जबकि कांग्रेस -झामुमो अपनी तुष्टीकरण नीति के तहत काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारी बहन सीता सोरेन का अपमान किया जाता है, लेकिन किसी ने महिला असमिता के लिए एक शब्द भी नहीं बोला. 20 सितंबर 2024 को उच्च न्यायालय का एक फैसला आया था, जिसमें उन्होने माना है कि हमारी संस्कृति को घुसपैठियों से खतरा है. घुसपैठियों को अपना वोट बैंक समझकर झामुमो-कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है, जिसका करारा जबाव उनको झारखंड की जनता देने जा रही है.
कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर: राजीव बिंदल
हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, उन्होने कहा कि कांग्रेस जो वाटे करती है उनको कभी पूरा नहीं करती. कांग्रेस ने हिमाचल में सत्ता हथियाने के लिए वादा किया कि एक लाख सरकारी नौकरियां पहली कैबिनेट में दी जाएंगी. लेकिन पिछले दो में सत्ता में रहते हुए युवाओं को एक भी सरकारी नौकरी नहीं दी, उल्टा हिमाचल प्रदेश सर्विस कमीशन को ही बंद कर दिया. कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है, 10 हजार आउटसोर्सिंग कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया. बहनों को हर महीेने 1500 रुपए और मुफ्त बिजली देने का वादा किया था, लेकिन कांग्रेस ने एक भी वादा पूरा नहीं किया.
कांग्रेस ने एक भी वादा पूरा नहीं किया: एटला राजेंद्र
तेलंगाना के पूर्व वित्त मंत्री एटला राजेंद्र ने कहा कि, एक साल पहले कांग्रेस जो वादे किए थे, उनको पूरा नहीं किया गया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, हिमाचल की तरह ही तेलंगाना में भी जो गांरटी दी गई थी, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है.