कृषि मंत्री ने किसानों के बीच उन्नत बीजों का किया वितरण
On
रांचीः किसानों की आय में बढ़ोतरी (Increase in income of farmers) के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है. इसी के तहत मोरहाबादी के रामकृष्ण मिशन के ऑडिटोरियम में रबी संगोष्ठी और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (National Food Security Mission) का आयोजन किया गया. हरित क्रांति विस्तार योजना के तहत किसानों को उन्नत बीज वितरण (Improved seed distribution) किया गया. इस कार्यक्रम राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख (Agriculture Minister Badal Patil) मौजूद थे.

रबी फसल किसान (Rabi crop farmer) अधिक से अधिक उत्पादन कैसे करें, उसके उपाय किसानों को बताया गया है. किसानों को शुद्ध बीज (Pure seed to farmers), अनुशंसित बीज दर, बीज बुआई से पहले बीज का उपचार, संतुलित अनुवांशिक खाद उर्वरक के उपयोग के प्रति जागरूक किया गया.
Edited By: Samridh Jharkhand
