खेलो झारखण्ड राज्य स्तरीय स्कूली बैंड प्रतियोगिता में रामगढ़ की स्कूली बच्चियों ने जीता सिल्वर मेडल 

रामगढ़ की बेटियों ने स्कूली बैंड की धुन पर राजधानी में जीता सबका दिल: कुमारी नीलम

खेलो झारखण्ड राज्य स्तरीय स्कूली बैंड प्रतियोगिता में रामगढ़ की स्कूली बच्चियों ने जीता सिल्वर मेडल 

रामगढ़ जिले के लिए गौरव का क्षण रहा जब कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कैथा, रामगढ़ की छात्राओं ने राज्यस्तरीय स्कूली बैंड प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान (सिल्वर मेडल) हासिल किया। यह प्रतियोगिता झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के तत्वावधान में खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित हुई। ग्रुप कैप्टन रानी कुमारी के नेतृत्व में 25 सदस्यीय टीम ने देशभक्ति गीतों की धुन पर अद्भुत प्रदर्शन किया। 

रामगढ़: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखण्ड सरकार के अंर्तगत झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के तत्वाधान में आयोजित राज्यस्तरीय स्कूली बैंड प्रतियोगिता का भव्य आयोजन खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में किया गया। इस प्रतियोगिता में सीएम एसओई कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कैथा रामगढ़ के टीम ने भाग लिया। जिसमें बैंड के ग्रुप कैप्टन रानी कुमारी की नेतृत्व में 25 सदस्य टीम ने पाईप बैंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रदर्शन के दौरान टीम ने कई अलग अलग देश भक्ति गीतो के धुन पर शानदार बैंड का प्रदर्शन करते हुए विजेता बनीं। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने बधाई देते हुए कहा कि खेलो झारखण्ड राज्य स्तरीय स्कूली बैंड प्रतियोगिता में रामगढ़ दूसरा विजेता बना हैं। यह गौरव का क्षण हैं। इसके लिए हमारे शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी, शारीरिक शिक्षा शिक्षक और कस्तूरबा की पूरी टीम का कड़ी मेहनत का परिणाम है। सभी लोग बधाई के पात्र हैं। वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि बैंड में बच्चियां अच्छा प्रदर्शन की हैं। आने वाले समय में और बेहतर परिणाम होगा। खेलो झारखण्ड में बच्चा बहुत आगे बढ़ रहे हैं। हमारे जिला के स्कूली बच्चियों ने स्कूली बैंड प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर पूरे राज्य में दूसरा विजेता बनीं है। इससे आने वाले बच्चे भी प्रेरित होकर आगे जाएंगे। वहीं एडीपीओ नलिनी रंजन ने बधाई देते कहा कि बैंड की टीम को सिख रेजिमेंट सेंटर रामगढ़ के सूबेदार मेजर कुलवंत सिंह के द्वारा विशेष प्रशिक्षण लगातार दिया गया। रामगढ़ जिला के लिए बैंड में सफलता की शुरुवात हैं आने वाले समय में हमारे बच्चे गोल्ड मेडल भी जीतेंगे। अभी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बैंड की टीम हैं आने वाले समय में जिले के हर विद्यालय में बैंड की टीम बने इसके लिए विभागीय तौर पर प्रयास किया जा रहा हैं।

बधाई देने वाले में ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव सीडी सिंह, सिख रेजिमेंट के सूबेदार मेजर कुलवंत सिंह,एपीओ कुमार राज, इप्शिता तिर्की, वार्डेन अल्पना कुमारी, रीना चौधरी, पुष्पा कुमारी, प्रकाशवती कुमारी शिक्षक मिथलेश कुमार रविदास, राजकुमार नायक, नागेश्वर महतो, सुमित्रा कुमारी, तजिंदर कौर, लवली विनीता, बलविंदर सिंह,कमल कुमार महतो, मनोज तिर्की, रवींद्र दुबे, पुरनचंद महली, इमरान खान, सोनू करमाली, शेखर कुमार, कुलदीप कुमार, रौशन करमाली, मनीष अभीर, सरफराज खान, चंद्रिका चौधरी, तेजू मुंडा, दीपक कुमार सिंह , गिरधारी महतो, कमरुद्दीन अंसारी,प्रीति कुमारी के अलावा जिले भर के लोगो ने बधाई और शुभकामनाएं दिए।

Edited By: Samridh Desk
Samridh Desk Picture

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।

समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।

Latest News

Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
Ranchi News : पीडीएमसी योजना में भ्रष्टाचार का आरोप: ब्लैकलिस्ट कंपनियों को फिर मिला कार्यादेश
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: मरकच्चो में बिना लाइसेंस वाली दुकानों पर शिकंजा
Giridih News: स्कॉलर बीएड कॉलेज बनहत्ती में अनुष्ठापन व विदाई समारोह का आयोजन
झारखंड के 38 कैडेट्स का गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन, सैनिक स्कूल तिलैया की वैष्णवी आनंद ने रचा इतिहास
Palamu News : उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण खामियां मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी
20 साल बाद गुरु से मिले अमित शाह, वयोवृद्ध की आंखों में आए खुशी के आंसू
Palamu News: रेल मंत्री से मिले सांसद विष्णु दयाल राम, दो नई रेल लाइनों पर मिले आश्वासन
Deoghar News : भारतीय वैश्य महासभा ने टॉवर चौक पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का भव्य स्वागत किया
Ranchi News: सीएमपीडीआई में अधिकारियों व कर्मियों ने मिलकर बाबा साहेब को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
इंडिगो उड़ान संकट: केंद्र ने हवाई किराए पर लगाई सीमा, रिफंड का अल्टीमेटम
डॉ. अम्बेडकर ने समाज सुधार के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया: निसार खान