खेलो झारखण्ड राज्य स्तरीय स्कूली बैंड प्रतियोगिता में रामगढ़ की स्कूली बच्चियों ने जीता सिल्वर मेडल
रामगढ़ की बेटियों ने स्कूली बैंड की धुन पर राजधानी में जीता सबका दिल: कुमारी नीलम
रामगढ़ जिले के लिए गौरव का क्षण रहा जब कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कैथा, रामगढ़ की छात्राओं ने राज्यस्तरीय स्कूली बैंड प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान (सिल्वर मेडल) हासिल किया। यह प्रतियोगिता झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के तत्वावधान में खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित हुई। ग्रुप कैप्टन रानी कुमारी के नेतृत्व में 25 सदस्यीय टीम ने देशभक्ति गीतों की धुन पर अद्भुत प्रदर्शन किया।
रामगढ़: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखण्ड सरकार के अंर्तगत झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के तत्वाधान में आयोजित राज्यस्तरीय स्कूली बैंड प्रतियोगिता का भव्य आयोजन खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में किया गया। इस प्रतियोगिता में सीएम एसओई कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कैथा रामगढ़ के टीम ने भाग लिया। जिसमें बैंड के ग्रुप कैप्टन रानी कुमारी की नेतृत्व में 25 सदस्य टीम ने पाईप बैंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

बधाई देने वाले में ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव सीडी सिंह, सिख रेजिमेंट के सूबेदार मेजर कुलवंत सिंह,एपीओ कुमार राज, इप्शिता तिर्की, वार्डेन अल्पना कुमारी, रीना चौधरी, पुष्पा कुमारी, प्रकाशवती कुमारी शिक्षक मिथलेश कुमार रविदास, राजकुमार नायक, नागेश्वर महतो, सुमित्रा कुमारी, तजिंदर कौर, लवली विनीता, बलविंदर सिंह,कमल कुमार महतो, मनोज तिर्की, रवींद्र दुबे, पुरनचंद महली, इमरान खान, सोनू करमाली, शेखर कुमार, कुलदीप कुमार, रौशन करमाली, मनीष अभीर, सरफराज खान, चंद्रिका चौधरी, तेजू मुंडा, दीपक कुमार सिंह , गिरधारी महतो, कमरुद्दीन अंसारी,प्रीति कुमारी के अलावा जिले भर के लोगो ने बधाई और शुभकामनाएं दिए।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
