Palamu news: डीसी ने निरीक्षण कर कंडम भवनों को तोड़ने का दिया निर्देश
तत्काल काम शुरू कराने की बात कही

उपायुक्त ने नगर आयुक्त जावेद हुसैन को रेडक्रॉस की दुकानों के नीचे बनी सीढ़ी को अतिक्रमण अभियान चलाकर तोड़ने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने करीब 45 मिनट तक यहां निरीक्षण किया।
पलामू: एमआरएमसीएच की ओपीडी, इमरजेंसी सहित अन्य व्यवस्था एएनएम-जीएनएम स्कूल में शिफ्ट होगी। 15 दिनों के भीतर पूरा सेटअप ले जाकर पुराने एवं कंडम भवनों को तोड़ने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को एमआरएमसीएच का निरीक्षण करने के बाद यह निर्देश दिए एवं तत्काल काम शुरू कराने की बात कही। उन्होंने डीपीएम को तेजी दिखाने के लिए फटकार भी लगायी।

निर्देश के अलोक में उपायुक्त एवं नगर आयुक्त ने एमआरएमसीएच का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने ओपीडी, एएनएम-जीएनएम स्कूल, रेडक्रॉस, आयुष अस्पताल समेत अन्य वार्ड एवं विभाग का जायजा लिया। उपायुक्त ने सीएस के अलावा सुपरीटेंडेंट एवं डीपीएम को शिफ्ट करने का कार्य तत्काल प्रारंभ करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने नगर आयुक्त जावेद हुसैन को रेडक्रॉस की दुकानों के नीचे बनी सीढ़ी को अतिक्रमण अभियान चलाकर तोड़ने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने करीब 45 मिनट तक यहां निरीक्षण किया।