एक परिवार की भक्ति में कांग्रेस ने शहीदों को भुलाया: मुख्यमंत्री
On
– 5 साल में सरकार के साथ मिलकर जवानों ने उग्रवाद पर करारा प्रहार किया है
– कांग्रेस ने विकास के नाम पर जनता को सिर्फ धोखा दिया
स्टेट ब्यूरो: जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान लातेहार में शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक बार फिर कांग्रेेस और झामुमो पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस पर टिप्पणी की, कि वह एक परिवार की भक्ति में इतना चूर हो गई है, कि हमारे शहीदों को भी भूल गई। इसके विपरित पीएम नरेंद्र मोदी की लीडरशीप में हमारी सरकार झारखंड के आदिवासी वीर शहीदों के सपने के अनुरुप नये झारखंड का निर्माण करने हेतु प्रत्यनशील है।
शनिवार को मुख्यमंत्री लातेहार में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। कहा कि 2014 में उग्रवाद ने प्रदेश की जड़ को हिलाकर रखा था, लेकिन विगत पाँच साल में हमारे जवानों से सरकार के साथ मिलकर उग्रवाद पर करारा प्रहार किया है। लातेहार में भी अक अमन-चैन है। कहा कि झारखंड के युवाओं को स्कील इंडिया मिशन के तहत काफी संख्या में रोजगार मिला है। गांवों में स्ट्रीट लाइटें लग रही हैं व किसानों के लिए अलग से बिजली फीडर बन रहा है। सीएम ने कहाकि इससे पूर्व झामुमो की सरकार ने विकास को लेकर कभी भी चिंतन व मंथन नहीं किया।
सीएम ने कहा कि आज के दिन आलम यह है कि प्रधानमंत्री की पहल से लाखों युवाओं की जिंदगी बदल रहीं हैं। यहां के युवा खुद हुनरबंद तो बन ही रहे हैं, इसके अलावे वे अपना रोजगार का अगाज भी खुद ही कर रहे हैं। उन्होंने झामुमो व कांग्रेस पर प्रदेश की खनिज- संपदा लूटने का भी आरोप लगाया। कहा कि झारखंड देश के 40 प्रतिशत से भी अधिक मात्रा के खनिज संपदा का मालिक है। कांग्रेस ने सिर्फ व सिर्फ जनता के साथ विश्वास के नाम पर विश्वासघात किया है।
Edited By: Samridh Jharkhand
