Koderma News: सरस्वती पब्लिक उच्च विद्यालय के छात्र विकास का नेशनल क्रिकेट में चयन
बधाई देने वालों का लगा तांता
By: Subodh Kumar
On
जयनगर प्रखंड के तरवन निवासी मीना देवी पति रविन्द्र यादव के पुत्र विकास कुमार यादव का चयन इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम में हुआ है. इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम में चयन होने की जानकारी देते हुए कहा कि वह महाराष्ट्र से खेलने के लिए अपने घर से रवाना हो रहे हैं.
कोडरमा: जयनगर प्रखंड के तरवन निवासी मीना देवी पति रविन्द्र यादव के पुत्र विकास कुमार यादव का चयन इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम में हुआ है. इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम में चयन होने की जानकारी देते हुए कहा कि वह महाराष्ट्र से खेलने के लिए अपने घर से रवाना हो रहे हैं. इसके पहले उन्होंने कई राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय खेलों में बेहतर प्रदर्शन किया था. इसके बाद नेशनल क्रिकेट टीम में चयन होने की जानकारी उन्हें 12 अक्टूबर को प्राप्त हुआ. उसके पश्चात बधाई देने वालों का तांता लग गया.

Edited By: Subodh Kumar
