Khunti News: करमडीह जंगल से पीएलएफआई उग्रवादी गोविन्द मांझी गिरफ्तार
देशी कट्टा समेत जिन्दा कारतूस व पीएलएफआई का पर्चा बरामद
गोविन्द मांझी पर करीब आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. गोविन्द मांझी की गिरफ्तारी से खूँटी, रांची, सिमडेगा, चाईबासा के कई लेवी एवं आगजनी के कांडों का उदभेदन हुआ है.
खूंटी: खूंटी पुलिस ने करमडीह जंगल से एक पीएलएफआई उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, गुरुवार (5 दिसंबर) को पुलिस अधीक्षक, खूंटी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कर्रा थाना क्षेत्र अन्तर्गत करमडी जंगल में प्रतिवंधित पीएलएफआई संगठन का उग्रवादी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. उक्त सूचना सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, खूँटी के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, तोरपा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए करमडीह जंगल में एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया. नाम पता पूछने पर अपना नाम गोविन्द मांझी उर्फ राजन दा उम्र करीब 28 वर्ष, पे०-राजेश मांझी उर्फ जंगल मांझी, थाना-तपकरा, जिला-खूँटी बताया. उक्त क्रियावादी का तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा, जिन्दा कारतुस-03, मोबाईल फोन-02, पीएलएफआई का पर्चा-02 बरामद हुआ. गोविन्द मांझी को गिरफ्तार किया गया. गोविन्द मांझी की गिरफ्तारी से खूँटी, रॉची, सिमडेगा, चाईवासा के कई लेवी एवं आगजनी के कांडों का उदभेदन हुआ है. गोविन्द मांझी पर करीब आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.