Khunti News: करमडीह जंगल से पीएलएफआई उग्रवादी गोविन्द मांझी गिरफ्तार
देशी कट्टा समेत जिन्दा कारतूस व पीएलएफआई का पर्चा बरामद
By: Subodh Kumar
On

गोविन्द मांझी पर करीब आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. गोविन्द मांझी की गिरफ्तारी से खूँटी, रांची, सिमडेगा, चाईबासा के कई लेवी एवं आगजनी के कांडों का उदभेदन हुआ है.
खूंटी: खूंटी पुलिस ने करमडीह जंगल से एक पीएलएफआई उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, गुरुवार (5 दिसंबर) को पुलिस अधीक्षक, खूंटी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कर्रा थाना क्षेत्र अन्तर्गत करमडी जंगल में प्रतिवंधित पीएलएफआई संगठन का उग्रवादी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. उक्त सूचना सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, खूँटी के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, तोरपा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

Edited By: Subodh Kumar