किसान आंदोलन : राकेश टिकैत से मिले झारखंड के कृषि मंत्री बादल, अक्टूबर में और बड़ा आंदोलन खड़ा करने की चेतावनी
नयी दिल्ली : झारखंड के कृषि मंत्री बादल ने मंगलवार, 2 फरवरी 2021 की रात्रि भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से मुलाकात कर किसान आंदोलन का समर्थन जताया। इस दौरान बादल ने कहा कि हम शुरू से ही किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं और मैं यहां अपना नैतिक समर्थन देने आया हूं। दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बाॅर्डर के बीच हुई इस मुलाकात को लेकर बाद में बादल ने ट्वीट भी किया।
We have given the govt time till October. If they do not listen to us, we will go on a pan-country tractor rally of 40 lakh tractors: Rakesh Tikait, BKU leader https://t.co/NFt3m5yrwa pic.twitter.com/VA0v9HC6CB— ANI (@ANI) February 2, 2021
झारखंड के कृषि मंत्री बादल ने ट्वीट कर कहा: जब एक किसान के आंसू छलके थे तबसे मन व्यथित था। आज गाजीपुर बाॅर्डर पर धरनारत किसानों के बीच पहुंच कर किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की व आंदोलन को अपना नैतिक समर्थन दिया। यह पल हमेशा याद रहेंगे। बादल इससे पहले भी किसान आंदोलन को समर्थन जताने दिल्ली की सीमाओं पर पहुंचे हैं। इससे पहले वे सिंघु बाॅडर पर आंदोलनरत किसानों के बीच पहुंचे थे, जिस पर झारखंड की राजनीति भी गरमायी और विपक्ष ने उसे नौटंकी बताया था।
जब एक किसान के आंसू छलके थे तबसे मन व्यतिथ था। आज ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर धरनारत किसानों के बीच पहुँच कर किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकत की व आंदोलन को नैतिक समर्थन दिया। ये पल मुझे हमेशा याद रहेंगे। pic.twitter.com/oBacEwRQ5L
— Badal (बादल) (@Badal_Patralekh) February 3, 2021
आंदोलन को व्यापक स्वरूप देने की तैयारी में राकेश टिकैत
राकेश टिकैत के नेतृत्व में हो रहे प्रदर्शन को हटाने में पुलिस-प्रशासन के विफल रहने के बाद वे आंदोलन के केंद्र में आ गए हैं। अबतक कई पार्टियों के नेताओं ने उनसे मुलाकात कर आंदोलन को समर्थन जताया है। सबसे पहले उनसे राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चैधरी ने मुलाकात की और उसके बाद शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष व पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने उनसे भेंट कर अपना नैतिक समर्थन जताया।
फिर मंगलवार को पहले शिवसेना के प्रवक्ता व राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने उनसे मुलाकात की और उसके बाद झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य के कृषि मंत्री बादल ने ने मुलाकात कर अपना समर्थन जताया है। राजनीतिक नेताओं के समर्थन से भी आंदोलन को बल मिला है।
राकेश टिकैत ने कहा है कि वे सरकार को अक्टूबर तक का समय दे रहे हैं, यदि वे इसके बाद भी हमारी बात नहीं सुनेंगे तो उसके बाद हम पूरे देश में 40 लाख ट्रैक्टर से ट्रैक्टर रैली करेंगे।
राकेश टिकैत आज बुधवार को हरियाणा के जींद में होने वाली किसान महापंचायत में शामिल होने जाएंगे, इसका ऐलान उन्होंने मंगलवार को ही किया था। इससे पहले उनके गृह जिले उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत हुई थी, जिसमें उनके बड़े भाई व भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत मौजूद थे और हजारों की भीड़ जुटी थी।
कल हरियाणा के जींद में महापंचायत होगी। मैं वहां जाऊंगा: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत pic.twitter.com/oNkD51qnrZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2021

