Jamshedpur News: टाइगर क्लब के संचालक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
घात लगाकर बैठे अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
By: Subodh Kumar
On

बुधवार की सुबह करीब 10 बजे घात लगाकर बैठे अपराधियों ने आलोक मुन्ना को सामने से सीने में गोली मारी. इस गोलीबारी में चार गोलियां आलोक के सीने को छलनी करते हुए पार हो गई.
जमशेदपुर: टाइगर क्लब के संचालक आलोक कुमार उर्फ मुन्ना की अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. मामला जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर रोड नंबर 4 का है. बताया गया कि आज बुधवार की सुबह करीब 10 बजे घात लगाकर बैठे अपराधियों ने आलोक मुन्ना को सामने से सीने में गोली मारी. इस गोलीबारी में चार गोलियां आलोक के सीने को छलनी करते हुए पार हो गई. इसके बाद घायल आलोक वहीं जमीन पर गिर गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस. जिसके बाद पुलिस की टीम जांच में जुट गयी.

Edited By: Subodh Kumar