बेमौसम बारिश से जिन्दगी हुई अस्त-व्यस्त, फसलों को हुआ भारी नुकसान
On
रांची: राज्यभर में शनिवार को मूसलाधार बारिश हुई। इससे जहाँ एक तरफ जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, वहीं पूरे राज्य में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। बारिश ने रबी की फसलों और सब्जियों को भयंकर नुकसान पहुँचाया। साथ ही खराब के कारण बाजार में मंदी भी छायी रही।

मौसम विभाग का मानना है कि 16 और 17 मार्च को बारिश से राहत मिलेगी। हालांकि, इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं, 18 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो जाने से 19 और 20 मार्च को दोबारा बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान राज्यभर में हल्की से मध्यम दर्जे तक की बारिश हो सकती है।
Edited By: Samridh Jharkhand
