Hazaribagh News: सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने सदन में उठाई जनता की महत्वपूर्ण समस्याएँ
जनता की सुरक्षा मेरी पहली प्राथमिकता है, सदन में उठी हर आवाज़ का समाधान अवश्य होगा : प्रदीप प्रसाद
उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर अत्यधिक यातायात दबाव और अधूरी व्यवस्था के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे आम नागरिकों की जान-माल की हानि हो रही है।
हजारीबाग: सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में आम जनता के हितों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को मजबूती से उठाया। विधायक ने प्रश्नकाल के दौरान हजारीबाग क्षेत्र के नगवां टोल से मासीपीढी तक बायपास रोड जो अंडर पास सिंघानी चौक, ओरिया, चानों तथा फोरलेन जंक्शन तक के मार्ग पर व्याप्त अव्यवस्था की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर अत्यधिक यातायात दबाव और अधूरी व्यवस्था के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे आम नागरिकों की जान-माल की हानि हो रही है।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि हजारीबाग क्षेत्र की जनता की सुरक्षा और सुविधा मेरी पहली प्राथमिकता है। सदन में मेरे द्वारा उठाए गए प्रश्न पर सरकार की ओर से सकारात्मक उत्तर मिलना इस बात का संकेत है कि अब जनता की लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान शीघ्र होगा। मैं हजारीबाग की जनता को आश्वस्त करता हूँ कि उनकी आवाज हमेशा सदन में गूंजेगी और समस्याओं का निराकरण होता रहेगा।
