Hazaribagh News: राकेश गुप्ता ने सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर दी शुभकामनाएं
सार्वजनिक जीवन एवं प्रशासनिक अनुभव देश के सर्वोच्च संवैधानिक पदों में से एक, उपराष्ट्रपति पद की गरिमा को और अधिक ऊँचाई प्रदान करेगा - राकेश गुप्ता
हजारीबाग:झारखंड के पूर्व राज्यपाल एवं वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल पद पर आसीन सी. पी. राधाकृष्णन को एनडीए द्वारा उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस अवसर पर हजारीबाग के प्रख्यात समाजसेवी एवं जदयू नेता राकेश गुप्ता ने गहरी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। राकेश गुप्ता ने कहा कि सी.पी. राधाकृष्णन का सार्वजनिक जीवन एवं प्रशासनिक अनुभव देश के सर्वोच्च संवैधानिक पदों में से एक, उपराष्ट्रपति पद की गरिमा को और अधिक ऊँचाई प्रदान करेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन से देश नई दिशा प्राप्त करेगा और लोकतंत्र और अधिक सशक्त बनेगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय एनडीए की दूरदर्शी सोच को दर्शाता है और इससे देशवासियों में उत्साह का संचार हुआ है। समाज के विभिन्न तबकों ने भी इसे स्वागत योग्य कदम बताया है।
