Hazaribagh News: जिला मे शिक्षा की स्थिति मे बदहाली,एक बड़े आंदोलन की जरूरत
सरकारी स्कूलों मे शिक्षकों की लापरवाही से छात्र छात्राये पढ़ने मे उत्सुक नहीं : गौतम
उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी से जिला के सभी स्कूलों मे डेवलपमेंट पर निर्गत राशि मे गबन व सुलभ शौचालय की उपलब्धता जाँच करने का भी मांग किये है.
हजारीबाग: आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष सह क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार शिक्षा की स्थिति पर निराशा जताये है. उन्होंने प्रेस रिलीज़ कर कहा है की हज़ारीबाग जिला मे सरकारी शिक्षा स्थिति बहुत नाजुक हो चुकी है. वर्तमान समय मे शिक्षा के मंदिर कों जुआ व नशा का अड्डा बन गया.बहुत सारे स्कूल जर्ज़र अवस्था मे पहुंच गयी है.कुछ स्कूल ऐसे है जहाँ बच्चे की जगह गाय, बकरी व सुवर देखने कों मिल रहा.अधिकतर जगह पर शिक्षक अपना कोरम पुरा कर निकल जाते और हज़ारी बनाने समय वापस आ जाते .इसी वजह से दिन ब दिन छात्र छात्राओं की संख्या घटती जा रही. किसी किसी स्कूल मे एक शिक्षक है तो किसी स्कूल मे 10-12 बच्चे पर पांच शिक्षक है. भरी बरसात मे कई स्कूलों मे जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. क्षेत्र मे शिक्षकों की असंतुलनता व गुणवतापुर्ण शिक्षा का आभाव मे बच्चे प्राइवेट स्कूलों की ओर पलायन कर रहे. एक तरफ सरकार स्कूलों के प्रति प्रत्येक माह लाखो रुपया खर्च करती वही शिक्षा व्यवस्था मे संलिप्त भ्र्स्ट पदाधिकारी के वजह से बच्चे स्कूल जाने मे कोताही कर रहे.

