HAZARIBAGH NEWS: चिंतपूर्णी स्टील प्लांट में ब्लास्ट से पांच घायल, चार की हालत गंभीर
प्रबंधन द्वारा एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को इलाज हेतु रांची रेफर कर दिया
घटना की सूचना मिलने पर चरही थाने की पुलिस भी जानकारी लेने घटना स्थल पर पहुंची। प्लांट में ब्लास्ट होने की घटना बार - बार होना गंभीर चिंता की विषय है।
चुरचू (हज़ारीबाग): प्रखंड के चरही थाना क्षेत्र के 15 माइल स्थित चिंतपूर्णी स्टील प्लांट के ब्लोवर में एक बार फिर ब्लास्ट होने से पांच मजदूर घायल हो गए। घटना स्पंज डिविजन में डीएससी के पास का है , जहां काम करने के दौरान अचानक चार नंबर गर्म भट्टी फट गई । जिससे पांच मजदूर घायल हो गए दुर्घटना की जानकारी होते ही प्रबंधन द्वारा एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को इलाज हेतु रांची रेफर कर दिया । सभी घायलों का ईलाज सेम फ़ोर्ड हास्पिटल में चल रहा है घायलों में बिहार निवासी क्रेन ऑपरेटर बीरेंद्र यादव, मोहम्मद चांद, हरहद निवासी अरुण कुमार, फूलचंद कुमार, दासोखाप जमुआ निवासी नंदलाल कुमार शामिल हैं।

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
