चलती बस में लगी आग, जलकर खाक
On
हजारीबाग: बरकट्ठा के गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़कीटांड फोरलेन एनएच 2 चौक के पास अहले सुबह मां वैष्णवी यात्री बस यूपी 72 एटी 2984 में अचानक लगी आग ने पल भर में बस को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान चालक ने दिमाग को स्थिर रखकर सूझबूझ का सहारा लिया। उसने तत्काल बस को सड़क किनारे खड़ा कर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

Edited By: Samridh Jharkhand
