दहेज़ लोभियों ने युवती को लटकाया फांसी पर, वारदात के बाद फरार
On
हजारीबाग/चौपारण: दहेज़ लोभियों ने एक बार फिर विवाहित युवती को मौत के घांट उतार दिया। घटना प्रखंड के इटखोरी रोड यवनपुर की है। ससुराल वालों के दहेज़ के मांगों को पूरी करने में अक्षम युवती का गला दबाकर पहले उसका दम घोंटा और फिर अपराध को छुपाने के लिए उसे फांसी के फंदे में लटका दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद ससुरालवाले फरार हो गये। जानकारी के अनुसार मृतका का नाम साजदा परवीन है, जो कि गर्भवती थी।

युवती के मौत पर सुचना मिलने पर मायके वाले जब ससुराल पहुंचे, तब उन्होंने बेटी को मृत पाया। गला दबाने के कारण बेटी का जीभ मुंह के बाहर आ गया था। इसके अलावा शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान भी पाए गये।थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जाँच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें बड़कागांव से भारी जुटान, ओबीसी आरक्षण 27% लागू करने की मांग को लेकर हजारों समर्थक रांची रवाना
Edited By: Samridh Jharkhand
