Giridih News: रोटरी गिरिडीह के प्लास्टिक सर्जरी कैंप के दूसरे दिन नौ मरीजों की हुई सफल सर्जरी
डॉ. जनाथन ब्लैक के नेतृत्व में मरीजों की सफल प्लास्टिक सर्जरी
By: Samridh Desk
On

सर्जरी कराने वाले मरीजों में कटे होंठ, जलने के कारण सिकुड़े अंग, सटी हुई उंगलियां और चेहरे पर निशान से संबंधित लोग शामिल थे। इस कैंप का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराना है।
गिरिडीह: रोटरी गिरिडीह द्वारा आयोजित सात दिवसीय प्लास्टिक सर्जरी कैंप के दूसरे दिन यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जिनिया, अमेरिका से आए डॉ. टॉम कैम्पर और डॉ. जनाथन ब्लैक के नेतृत्व में 16 सदस्यीय डॉक्टर्स की टीम ने कुल नौ मरीजों की सफल प्लास्टिक सर्जरी की। सर्जरी कराने वाले मरीजों में कटे होंठ, जलने के कारण सिकुड़े अंग, सटी हुई उंगलियां और चेहरे पर निशान से संबंधित लोग शामिल थे। इस कैंप का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराना है।
इस आयोजन में रोटरी गिरिडीह के पदाधिकारियों और सदस्यों का रहा अहम योगदान

Edited By: Samridh Jharkhand