गिरिडीह : एक साथ जुड़ी चार मछलियां बनी चर्चा का विषय, मिर्जागंज की है यह असामान्य घटना
On

जमुआ (गिरिडीह) : गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड के मिर्जागंज में घटी एक असामान्य घटना इन दिनों लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुई है. घटना असामान्य इसलिए कहीं जा रही है क्योंकि इससे पूर्व क्षेत्र में ऐसा कभी नहीं हुआ था. दरअसल मिर्जागंज के बपलीहरा तालाब से एक व्यक्ति ने एक साथ चार मछलियों को पकड़ा. ये सभी मछलियां आपस में जुड़ी हुई थीं. जैसे एक धड़ दो सिर वाले लोगों को बारे में आपने सुना होगा या तसवीर देखी होगी. चारों मछलियों के चार मुंह और दुम का हिस्सा भी अलग अलग पाया गया. सिर्फ पेट के हिस्से में सभी एक दूसरे से जुड़ी हुई थीं.

Edited By: Samridh Jharkhand