Giridih News: जिला परिषद मद से करीब साढ़े सात लाख रुपए की लागत से किया गया दो योजनाओं का शिलान्यास
उक्त दोनों योजनाओं की मांग ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे: मो मुफ्ती सईद
दोनों योजनाओं का निर्माण जिला परिषद मद के 15 वे वित आयोग के द्वारा किया जा रहा है।
गिरिडीह: गांडेय प्रखंड के भाग 46 के जिला परिषद सदस्य के पति मो मुफ्ती सईद ने फुलझरिया और बाकी कला पंचायत में रविवार को गांडेय के मो मुफ्ती सईद ने रविवार को जिला परिषद मद के 15 वीं वित विभाग से दो योजनाओं स्नान घाट और नाली निर्माण का आधारशिला रखी इस दौरान मुफ्ती मो सईद ने नारियल फोड़कर योजनाओं का शिलान्यास किया।

बता दें कि गांडेय प्रखंड के फुलझरिया व बंकीकला पंचायत में क्रमशः ग्राम गोराडीह में बरगद का पेड़ से लेकर चबुतरा तक किया जा रहा है जिसकी प्राक्कलन 2 लाख 39 हजार 881 रुपये है। जबकि स्नान घाट का निर्माण बाकी कला पंचायत के बाकी कला गांव स्थित बुढ़वा तालाब में 4 लाख 93 हजार रुपये की प्राक्कलन राशि से किया जा रहा है। दोनों योजनाओं का निर्माण जिला परिषद मद के 15 वे वित आयोग के द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर मो मुफ्ती सईद ने कहा कि उक्त दोनों योजनाओं की मांग ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे। नाली का निर्माण होने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी, बरसात के दिनों में सड़क किनारे स्थित घरों में पानी घुस जाता था, नाली निर्माण होने से ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। स्नान घाट का निर्माण होने से स्थानीय क्षेत्र के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
मौके पर फुलझरिया पंचायत के मुखिया मो इस्माइल, समाजसेवी अलाउद्दीन अंसारी, मो उस्मान, मो मुख्तार, मो नईम, मोलाना शोएब, मो फुरकान, वासुदेव गोस्वामी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
