फांसी की फंदे पर झूलता हुआ एएसआई विजय तिर्की का मिला शव
गिरिडीह : जिला के नगर थाना में कार्यरत एएसआई (ASI working in Nagar police station) का शव फांसी की फंदे पर झूलता हुआ घर से मिला. शव का पैर जमीन के नजदीक सटा हुआ था. आपको बता दें कि एएसआई ऑफिसर कॉलोनी (Officer Colony) के पीछे मकान में रहता था. घटना का सूचना मिलते ही मौक-ए-वारदात पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल (Hospital for post mortem) भेज दिया.

मृतक के चार बच्चे और एक पत्नी गुमला (Gumla district) में रहती है. घटना की सूचना पुलिस द्वारा परिजनों को दी गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह काफी दे तक एएसआई ने दरवाजा नहीं खोला. पड़ोसियों का आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया. तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे डीएसपी विनोद कुमार रवानी (DSP Vinod Kumar Ravani) ने कहा कि फिलहाल मामले में जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट कुछ कहा जा सकता है.
