दुमका के बुढियारी गांव के ग्रामीणों ने पीडीएस दुकानदार के खिलाफ डीसी को लिखा पत्र, लगाये गंभीर आरोप

दुमका के बुढियारी गांव के ग्रामीणों ने पीडीएस दुकानदार के खिलाफ डीसी को लिखा पत्र, लगाये गंभीर आरोप

दुमका : दुमका जिले के दुमका प्रखंड की भुरकुंडा पंचायत के बुढियारी गांव के ग्रामीणों ने राशन डीलर चुनु हेंब्रम के खिलाफ जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ल को एक पत्र लिख कर अनियमितता बरतने का गंभीर आरोप लगाया है। यह पत्र समस्त ग्रामीणों ने आपसी सहमति से लिखा है और उपायुक्त से जनवितरण प्रणाली के डीलर पर कार्रवाई की मांग की गयी है।

पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि राशन डीलर अंत्योदय अन्न योजना के 35 किलो अनाज में पांच किलो अनाज की कटौती करता है और मात्र 30 किलो अनाज लाभुक को देता है। इसमें 24 किलो चावल होता है और छह किलो गेहूं होता है। साथ ही पीएच कार्ड से प्रति यूनिट एक किलोग्राम अनाज की कटौती कर कार्डधारी को उपलब्ध कराया जाता है। जबकि डीलर राशन कार्ड मे 35 किलोग्राम अनाज को दर्शाता है।

ग्रामीणों ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि डीलर राज्य सरकार द्वारा माप-तौल के लिए प्रदान किये गये डिजिटल मशीन में केवल ईंट-पत्थर चढा कर वजन कर रशीद निकालाता है और सप्ताह दिन बाद पुरानी विधि से कांटा के द्वारा तौल कर राशन का वितरण करता है। इससे ग्रामीणों को सही समय पर राशन नहीं मिल पाता है।

डीसी को लिखे गये पत्र में कहा गया है कि इसके संबंध में कार्डधारी रासमुनी मुर्मू, पति स्वर्गीय बगाल मरांडी ने ग्राम प्रधान अनिल मरांडी को सूचना दी। इसके बाद ग्राम प्रधान अनिल मरांडी ने बैठक बुलायी और उसमें डीलर चुनु हेंब्रम को भी बुलाया गया, उससे जब ग्रामसभा में सवाल-जवाब किया गया तो उसने अंसतोषजनक जवाब दिया और कहा कि उसे ब्लॉक से ही कम अनाज मिलता है और कुछ अनाज रास्ते में लाने के क्रम में गिर जाता है। इसलिए हम आपलोगों को 30 किलो ही अनाज दे पाएंगे, अगर आप इससे संतुष्ट नहीं हैं तो आगे शिकायत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें Giridih News: मानवाधिकार दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय संगठन द्वारा गरीबों को मिले गर्म कपड़े और कंबल

पत्र में कहा गया है कि इसके बाद हमलोगों ने आठ सितंबर को इस मामले की शिकायत दुमका के बीडीओ से की। बीडीओ ने 12 सितंबर को एक जांच दल का गठन कर उसे मौके का जायजा लेने भेजा। इसकी सूचना ग्रामसभा को दी गयी। इस दिन ग्रामसभा में डीलर चुनु हेंब्रम को बुलाया गया और जब कार्डधारियों द्वारा डीलर पर राय ली गयी तो डीलर पर लगे आरोपों को सही पाया गया। पर, जांच दल द्वारा ग्रामसभा में कार्डधारियों के समक्ष रिपोर्ट नहीं लिखा गया और बाद में रिपोर्ट बनाते समय उसमें से कुछ तथ्यों को छिपाया और बदल दिया गया।

यह भी पढ़ें 15 दिसंबर से टाइगर एस्टीमेशन 2026 शुरू, बाघ और वन्यजीवों की गणना होगी

ग्रामीणों ने डीसी को लिखे पत्र में कहा है कि हमलोगों को इसकी जानकारी तभी मिली, जब हमने बीडीओ से रिपोर्ट दिखाने की मांग की तो उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। पर, तब एक न्यूज एप और वेबसाइट पर खबर पढा तो यह पता चला कि रिपोर्ट में काफी बदलाव कर दिया गया है। खबर से यह भी पता चला कि दुमका के बीडीओ द्वारा झारखंड लक्षित जनवितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश के तहत डीलर चुनु हेंब्रम का लाइसेंस निलंबित रद्द करने की सिफारिश जिला आपूर्ति पदाधिकारी से की गयी है जो बिल्कुल सही है। पत्र में यह मांग की गयी है कि मामले की फिर जांच करा कर छोड़े गये और छिपाये गये तथ्यों को भी जोड़ा जाये और दोषी पाये जाने पर डीलर पर कड़ी कार्रवाई की जाये।

यह भी पढ़ें चाईबासा में आदिवासियों पर हुई लाठीचार्ज, बर्बर कार्रवाई की उच्चस्तरीय जांच हो: आदित्य साहू

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
स्वर्णरेखा पुल निर्माण को लेकर विधायक ने उठाए सवाल, पथ निर्माण विभाग पर पक्षपात का आरोप
एमएमके हाई स्कूल, बरियातू में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, 250 से अधिक मॉडल प्रदर्शित
साहिबगंज के प्रशांत शेखर को "सार्क 2025 अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा
श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में बैडमिंटन, कैरम एवं चेस खेल का सिंगल्स व डबल्स फाइनल
झारखंड दौरे पर राष्ट्रपति, आदिवासी संस्कृति और जनसांस्कृतिक समागम में होंगी मुख्य अतिथि
प्रखण्ड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक आयोजित, विकास कार्यों की समीक्षा
Chaibasa News: नाबालिग से शादी का झांसा देकर यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
नेपाल से आए संताल आदिवासी प्रतिनिधिमंडल का पाथरा आश्रम में पारंपरिक स्वागत, सांस्कृतिक एकता का संदेश
बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में अमन कुमार को एम.ए. हिंदी साहित्य की उपाधि
ठंड से राहत: रानीश्वर में गरीब व वृद्धजनों को मिला कंबल
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक, 8 आवेदकों को मिली स्वीकृति