तारा शंकर स्मृति साहित्य सम्मेलन का आयोजन, बैनर बांग्ला में नहीं बनवाने का विरोध
रानीश्वर (दुमका) : रविवार को बीरभूम जिले के सदर शहर सिउड़ी स्थित ऐतिहासिक साहित्य परिषद के सभागार में राष्ट्रीय स्तर के साहित्य सम्मेलन आयोजित किया गया। ताराशंकर स्मृति साहित्य समाज द्वारा आयोजित सम्मेलन के मंच पर रोमन लिपि में लिखा बैनर लगाया गया था। सम्मेलन का हैंड बिल भी अंग्रेजी में था। ऐसे में बांग्ला भाषा व संस्कृति रक्षा समिति के प्रदेश सचिव गौतम चटर्जी ने प्रतिष्ठाता एवं संयोजक देबाशीष मुखोपाध्याय ने इस महत्वपूर्ण सम्मेलन का बैनर बांग्ला भाषा में नहीं लिखने का विरोध किया।
बीरभूम जिला के डीएम बिधान राय प्रधान अतिथि, केंद्रीय विश्वविद्यालय ओडिसा के कुलपति चक्रधर त्रिपाठी, महादेव दत्त, रांची विश्वविद्यालय के बांग्ला विभाग के अध्यापक डा गौतम मुखोपाध्याय, बांग्ला भाषा व संस्कृति रक्षा समिति झारखंड के प्रदेश सचिव एवं पत्रकार गौतम चटर्जी इस आयोजन में आमंत्रित थे। सम्मेलन में ताराशंकर बंदोपाध्याय के साहित्य में संस्कृत के प्रभाव, फनिश्वर नाथ रेणु, माइकल मधुसूदन दत्त, बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के साहित्य को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।