Dumka News: बार के लिए भूमि अधिग्रहण की समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए, पूर्ण प्रयास का मंत्री ने दिलाया भरोसा

मंत्री स्वास्थ्य विभाग (खाद्य आपूर्ति) एवं आपदा प्रबंधन, झारखंड से मुलाकात कर दुमका अधिवक्ता संघ के लिए भूमि अधिग्रहण की रखी बात

Dumka News: बार के लिए भूमि अधिग्रहण की समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए, पूर्ण प्रयास का मंत्री ने दिलाया भरोसा
मंत्री स्वास्थ्य विभाग (खाद्य आपूर्ति) एवं आपदा प्रबंधन, झारखंड से मुलाकात कर दुमका अधिवक्ता संघ के लिए भूमि अधिग्रहण की रखी बात

अधिवक्ता संघ, दुमका की परेशानियों से मंत्री को अवगत कराते हुए बार के उपरोक्त पदाधिकारियों ने कहा कि अपने स्थापना काल से ही दुमका अधिवक्ता संघ मात्र 4 कट्ठा की जमीन पर निर्मित बिल्डिंग पर अब तक संचालित है।

दुमका: जिला अधिवक्ता संघ, दुमका को भूमि (जमीन) उपलब्ध कराने से संबंधित अधिवक्ताओं के हस्ताक्षरित पत्र/ आवेदन के साथ संघ के अध्यक्ष निशिकांत प्रसाद व सचिव राकेश यादव ने दिन शनिवार को मंत्री स्वास्थ्य विभाग (खाद्य आपूर्ति) एवं आपदा प्रब्धन झारखंड से मधुपुर स्थित उनके आवास पर अधिवक्ता राजा खान व शमशाद अंसारी की उपस्थिति में अपनी बात रखते हुए बार के पक्ष में अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।

अध्यक्ष व सचिव की बातों को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस मामले में हर संभव वे उनकी मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि बिना किसी विलंब के वे सूबे के मुख्यमंत्री को इस समस्या से अवगत कराएंगे। मंत्री ने दुमका के उपायुक्त से फौरी तौर पर फोन पर बात की और भूमि उपलब्धता से सम्बंधित अध्यक्ष व सचिव के अनुरोध को उन तक अग्रसारित कर दिया। 

अधिवक्ता संघ, दुमका की परेशानियों से मंत्री को अवगत कराते हुए बार के उपरोक्त पदाधिकारियों ने कहा कि अपने स्थापना काल से ही दुमका अधिवक्ता संघ मात्र 4 कट्ठा की जमीन पर निर्मित बिल्डिंग पर अब तक संचालित है।

उपरोक्त ने यह भी कहा कि बार में अधिवक्ताओं के लगातार एनरोलमेंट से उनके बैठने की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है। जमीन पर निर्मित भवन में करीब 700 (सात सौ) अधिवक्ताओं के बैठने की कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं है। परिणामस्वरूप सड़क किनारे बैठकर ही अधिवक्ताओं को अपने अपने न्यायिक कार्यों का संपादन करना पड़ता है। उपरोक्त ने कहा कि गर्मी, बरसात व ठंड के मौसम में अधिवक्ताओं को व्यवसायिक परेशानी से गुजरना पड़ता है।  

यह भी पढ़ें किरण पब्लिक स्कूल गिरिडीह में बिरसा मुंडा फुटबॉल अकादमी का भव्य उद्घाटन

उपरोक्त ने कहा कि नये भवन निर्माण हेतु झारखंड सरकार द्वारा लगभग 4.5 करोड़ रू0 की राशि आवंटित की गई है जिससे एक विशाल भवन का निर्माण संभव हो सके। भवन निमार्ण हेतु 100 ×100 वर्गफूट जमीन की आवश्यकता है, लेकिन दुर्भाग्यवश नये भवन निर्माण हेतु जिला अधिवक्ता संघ, दुमका के पास जमीन उपलब्ध नहीं है।

यह भी पढ़ें सीजीएल उत्तीर्ण दीपू रजक का ग्रामीणों ने किया जोरदार सम्मान

उपरोक्त ने कहा कि वर्तमान में कचहरी परिसर में ही पुराना अनुमंडल कार्यालय खाली है जो अनुपयोगी एवं जिर्ण-शिर्ण अवस्था में है एवं उसके सामने लगभग एक एकड़ जमीन परती पड़ी हुई है, जिसमें अधिवक्ता लोग पूर्व से ही सरेस्ता बनाकर अपना न्यायिक कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें विराट कोहली रैंकिंग में नंबर-1 के करीब, क्या टूटेगी रोहित शर्मा की बादशाहत?

उपरोक्त ने कहा कि दुमका एक पिछड़ा जिला है। मंत्री महोदय अधिवक्ताओं की समस्याओं से पूर्ण अवगत हैं, जबकि दुमका जिला संताल परगना का मुख्यालय व झारखंड की उपराजधानी भी है।

मंत्री से अनुरोध करते हुए उपरोक्त ने कहा कि अधिवक्ता संघ, दुमका के सदस्यों का अनुरोध है कि  पुराना अनुमंडल कार्यालय भवन व खाली जमीन को जिला अधिवक्ता संघ, दुमका को सुपूर्द  कर दी जाए ताकि उक्त भूमि पर नये भवन का निर्माण हो सके।

Edited By: Hritik Sinha

Related Posts

Latest News

हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
स्वर्णरेखा पुल निर्माण को लेकर विधायक ने उठाए सवाल, पथ निर्माण विभाग पर पक्षपात का आरोप
एमएमके हाई स्कूल, बरियातू में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, 250 से अधिक मॉडल प्रदर्शित
साहिबगंज के प्रशांत शेखर को "सार्क 2025 अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा
श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में बैडमिंटन, कैरम एवं चेस खेल का सिंगल्स व डबल्स फाइनल
झारखंड दौरे पर राष्ट्रपति, आदिवासी संस्कृति और जनसांस्कृतिक समागम में होंगी मुख्य अतिथि
प्रखण्ड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक आयोजित, विकास कार्यों की समीक्षा
Chaibasa News: नाबालिग से शादी का झांसा देकर यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
नेपाल से आए संताल आदिवासी प्रतिनिधिमंडल का पाथरा आश्रम में पारंपरिक स्वागत, सांस्कृतिक एकता का संदेश
बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में अमन कुमार को एम.ए. हिंदी साहित्य की उपाधि
ठंड से राहत: रानीश्वर में गरीब व वृद्धजनों को मिला कंबल
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक, 8 आवेदकों को मिली स्वीकृति