रानीश्वर बाजार में दुर्गा पूजा का आयोजन, मेले में उमड़ी भीड़
रानीश्वर (दुमका) : रानीश्वर बाजार पूजा कमेटी द्वारा 30 वर्षों से रानीश्वर बाजार दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की पूजा का आयोजन किया जा रहा है। 30 वर्ष पहले पूरे रानीश्वर में एक ही स्थान पर पूजा हुआ करती थी, वह स्थान है रानीश्वर ग्रामीण सार्वजनिक दुर्गा पूजा जो रानीश्वर गांव के अंदर अवस्थित है।

इसी बात का ध्यान रखते हुए रानीश्वर बाजार दुकानदार तथा कुछ ग्रामीणों ने मिलकर सन 1993 को रानीश्वर बाजार दुर्गा पूजा कमेटी का गठन किया और यह निर्णय लिया गया कि हर साल बाजार के दुकानदार तथा ग्रामीणों के सहयोग से ही पूजा की जाएगी।
इस पूजा कमेटी की गठन में मुख्य रूप से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रिटायर्ड मैनेजर कमल कुमार पाठक, श्रवण चौधरी, गौतम चौधरी, बंसीधर साधु, शिव शंकर चटर्जी, आनंद प्रसाद चौधरी, मिलन कांति भट्टाचार्य, सुमित चौधरी, असित घोष, परमानंद चौधरी, राजेंद्र चौधरी, दीपक अग्रवाल, निर्मल साधु, दीपक चौधरी सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लेकर पूजा की शुरुआत की।
त्रियदशी के दिन मां को नम आंखों से विदाई देकर विसर्जन किया जाता है। साथ ही इस अवसर पर मेला का आयोजन भी किया जाता है इस मेला में मां का दर्शन करने और मेले का आनंद लेने दूर-दूर से ग्रामीण आते हैं।
