दुमका : छात्र समन्वय समिति ने की 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की मांग
On
दुमका : दुमका में रविवार को छात्र समन्वय समिति ने 1932 के खतियान के आधार पर झारखंड में स्थानीय नीति लागू करने की मांग की, ताकि इससे स्थानीय आदिवासी-मूलवासी लाभान्वित हो सकें। समिति ने यह मांग सरजोम बेडा फुटबॉल चैंपियनशिप 2022 के आधार पर की।

आज दुमका व ओडिशा की टीम के मैच के दौरान छात्रों ने यह मांग उठायी। युवा अपने हाथ में 1932 के खतियान की मांग वाली तख्तियां लिए हुए थे। समिति के सदस्यों ने कहा कि हम लोगों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द 1932 का खतियान लागू कर दे।
Edited By: Samridh Jharkhand
