मुख्यमंत्री से दिसोम मांझी थान समिति ने सोहराय को लेकर परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग की
On
दुमका : दिसोम मांझी थान समिति, दुमका के दिसोम मांझी बालेश्वर हेंब्रम की अगुवाई में एक शिष्टमंडल ने दुमका के उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंप कर अपनी मांग रखी। इस मौके पर दिसोम मांझी बाबा ने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा सरकारी विद्यालय में कक्षा 1 से लेकर 7 वर्ग तक के बच्चों की अर्धवार्षिक परीक्षा दिनांक 9 जनवरी 2023 से लेकर 11 जनवरी 2023 तक प्रस्तावित है। इस समय पूरे झारखंड के संथाल आदिवासियों का महापर्व सोहराय काफी हर्षोउल्लास के साथ गांव एवं शहरों में बच्चे अपने घरों में धूमधाम से मनाते हैं। ।ऐसी परिस्थिति में बच्चे परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।

Edited By: Samridh Jharkhand
