स्वामी प्रणबानंद सेवा मिशन में नवमी पूजा में उमड़ी भक्तों का भीड़
On
दुमका : स्वामी प्रणबानंद सेवा मिशन, पाटजोड़ के मंदिर में कलश शोभायात्रा के साथ मंदिर एवं ग्राम परिक्रमा कर श्री श्री बासंती दुर्गा महा पूजा शुरू हुई है। आश्रम के स्वामी चरणान्द महाराज की अगुआई में यहां बीरभूम जिले के पुरोहित जीवन मुखर्जी एवं भट्टाचार्य संजय घोषाल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महानवमी का पूजा की।

Edited By: Samridh Jharkhand
