कोरोना वायरस से बचाव के लिए ढुल्लू महतो ने विधायक निधि से दिए 10 लाख
On
धनबाद : बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने अपने विधायक निधि से कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए दस लाख रुपये आवंटित करने की अनुशंसा की है. इस संबंध में ढुल्लू महतो ने धनबाद के डीसी को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सेनेटाइजर एवं इलाज हेतु उनके विधायक कोष से दस लाख रुपये आवंटित किया जाए.

मालूम हो कि विधायक ढुल्लू महतो इन दिनों भूमिगत चल रहे हैं. झारखंड पुलिस उन्हें उन पर चल रहे विभिन्न मुकदमों के संबंध में तलाश रही है. हालांकि पुलिस को अबतक कामयाबी नहीं मिली है. झामुमो जहां ढुल्लू के खिलाफ कार्रवाई को कानून का काम बता रहा है, वहीं विधायक के पक्ष का कहना है कि उन्हें विरोधी दल शासन में होने के कारण परेशान कर रहा है.
Edited By: Samridh Jharkhand
