देवघर के सारवां में मिला दूसरा कोरोना मरीज, भुरकुंडा गांव सील, रांची में भी मिले दो पाॅजिटिव
रांची/देवघर : झारखंड में आज कोरोना के तीन नए मामले मिले. दो मरीज रांची के हिंदपीढी इलाके में मिले जबकि एक मरीज देवघर के सारवां प्रखंड क्षेत्र में मिला. देवघर जिले का पहला मरीज भी सारवां प्रखंड में ही मिला था. तीन नए मरीज मिलने से झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 59 हो गयी.

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि कोरोना से संक्रमित पाया गया युवक कहां-कहां गया है, किससे मिला है, इससे जुड़ी संपूर्ण निगरानी और ट्रेसिंग प्रशासन व स्वस्थ विभाग द्वारा की जा रही है. जल्द ही चिह्नित क्षेत्र के सभी लोगों के भी नमूनों को जांच के लिए भेजा जा रहा है.
इसके अलावा एहतियात के तौर पर किसी के भी आने-जाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गयी है. साथ ही इससे जुड़ने वाले सभी मार्ग को पूरी तरह से बंद करते हुए प्रत्येक मार्ग पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती किया गया है.
