चाईबासा के बड़ाबांबो में रेल हादसा: हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस के 18 डिब्बे बेपटरी, 3 यात्रियों की मौत, 20 घायल

डिरेल हुई मालगाड़ी से हावड़ा-मुंबई मेल टकराई

 चाईबासा के बड़ाबांबो में रेल हादसा: हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस के 18 डिब्बे बेपटरी, 3 यात्रियों की मौत, 20 घायल
हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस

घायलों की संख्या बढ़ रही है. सरायकेला के डीडीसी प्रभात कुमार ने हादसे में तीन यात्रियों के मौत की पुष्टी कर दी है. उन्होंने बताया है कि सभी यात्रियों को ट्रेन से निकाल लिया गया है. बताया कि जिन यात्रियों की मौत हुई है, वे ट्रेन की बाथरूम में फंसे हुए थे.

चाईबासा: चाईबासा के चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबांबो बड़ा रेल हादसा हुआ है. जहां हावड़ा से मुंबई जाने वाली 12810 हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. यह घटना मंगलवार की अहले सुबह करीब 3.45 बजे के करीब चक्रधरपुर मंडल के राजखरसवां-बडाबांबो स्टेशन के बीच हुई. अब तक मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना के कारण ट्रेन के 10-18 डिब्बे बेपटरी हो गए हैं,जिसमें 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. घायलों की संख्या बढ़ रही है. सरायकेला के डीडीसी प्रभात कुमार ने हादसे में तीन यात्रियों के मौत की पुष्टी कर दी है. उन्होंने बताया है कि सभी यात्रियों को ट्रेन से निकाल लिया गया है. बताया कि जिन यात्रियों की मौत हुई है, वे ट्रेन की बाथरूम में फंसे हुए थे.

हादसे के बाद सभी घायलों को चक्रधरपुर अस्पताल ले जाया गया. मौके पर मलबा लटाने का कार्य जारी है. घायल यात्रियों को बस से ले जाया गया है.

यह भी पढ़ें साहेबगंज खनन केस: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच बहाल की, मरांडी बोले– हेमंत सरकार को बड़ा झटका


हादसे के बाद रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिए हैं. रांची हेल्प लाइन डेस्क नंबर- 0651-27-87115 पर कॉल करके यात्रियोम के बारे में पता किया जा सकता है. साथ ही बड़ाबांबो स्टेशन पर भी एक हेल्प डेस्क बना दिया गया है. जहां से यात्री के बारे पता किया जा सकता है. वहीं रांची से मेडिकल टीम रवाना हुई है. जो कुछ देर में पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़ें साहिबगंज में बैंक सुरक्षा की सघन जांच: भीड़ बढ़ने पर पुलिस-प्रशासन अलर्ट

सुबह 3.45 बड़ाबांबो से आगे दुर्घटनाग्रस्त हो गई ट्रेन

हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली मुंबई मेल सोमवार रात 11.02 बजे  खुली  और 2.37 बजे टाटानगर पहुंची, ट्रेन दो मिनट  रुकने के बाद यह अगले स्टेशन चक्रधरपुर के लिए रवाना हो गई, लेकिन यह ट्रेन अपने अगले स्टेशन तक पहुंचती, उससे पहले ही यह ट्रेन 3.45 मिनट पर बड़ाबांबो से आगे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना कितनी भयावाह है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ट्रेन के कई डिब्बे आपस में चढ़ गए. कई गति तेज होने के कारण बीच से मुड़ गए है. कई डिब्बे आपस में बुरी तरह से सट चुके हैं.

दुर्घटना के बाद यातायात पूरी तरह से ठप

इस दुर्घटना के बाद से हावड़ा-मुंबई मार्ग में यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के बाद मालगाड़ी और कोचिंग ट्रेन के डिब्बे काफी दूर से फैल गए हैं, जिसके कारण थर्ड लाइन भी प्रभावित हुआ है. वहीं दुर्घटना के कारण ओवरहेड लाइन, खंभे और ट्रेन की पटरी भी बुरी से क्षतिग्रस्त हो गई है.

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
स्वर्णरेखा पुल निर्माण को लेकर विधायक ने उठाए सवाल, पथ निर्माण विभाग पर पक्षपात का आरोप
एमएमके हाई स्कूल, बरियातू में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, 250 से अधिक मॉडल प्रदर्शित
साहिबगंज के प्रशांत शेखर को "सार्क 2025 अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा
श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में बैडमिंटन, कैरम एवं चेस खेल का सिंगल्स व डबल्स फाइनल
झारखंड दौरे पर राष्ट्रपति, आदिवासी संस्कृति और जनसांस्कृतिक समागम में होंगी मुख्य अतिथि
प्रखण्ड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक आयोजित, विकास कार्यों की समीक्षा
Chaibasa News: नाबालिग से शादी का झांसा देकर यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
नेपाल से आए संताल आदिवासी प्रतिनिधिमंडल का पाथरा आश्रम में पारंपरिक स्वागत, सांस्कृतिक एकता का संदेश
बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में अमन कुमार को एम.ए. हिंदी साहित्य की उपाधि
ठंड से राहत: रानीश्वर में गरीब व वृद्धजनों को मिला कंबल
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक, 8 आवेदकों को मिली स्वीकृति