चाईबासा के बड़ाबांबो में रेल हादसा: हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस के 18 डिब्बे बेपटरी, 3 यात्रियों की मौत, 20 घायल

डिरेल हुई मालगाड़ी से हावड़ा-मुंबई मेल टकराई

 चाईबासा के बड़ाबांबो में रेल हादसा: हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस के 18 डिब्बे बेपटरी, 3 यात्रियों की मौत, 20 घायल
हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस

घायलों की संख्या बढ़ रही है. सरायकेला के डीडीसी प्रभात कुमार ने हादसे में तीन यात्रियों के मौत की पुष्टी कर दी है. उन्होंने बताया है कि सभी यात्रियों को ट्रेन से निकाल लिया गया है. बताया कि जिन यात्रियों की मौत हुई है, वे ट्रेन की बाथरूम में फंसे हुए थे.

चाईबासा: चाईबासा के चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबांबो बड़ा रेल हादसा हुआ है. जहां हावड़ा से मुंबई जाने वाली 12810 हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. यह घटना मंगलवार की अहले सुबह करीब 3.45 बजे के करीब चक्रधरपुर मंडल के राजखरसवां-बडाबांबो स्टेशन के बीच हुई. अब तक मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना के कारण ट्रेन के 10-18 डिब्बे बेपटरी हो गए हैं,जिसमें 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. घायलों की संख्या बढ़ रही है. सरायकेला के डीडीसी प्रभात कुमार ने हादसे में तीन यात्रियों के मौत की पुष्टी कर दी है. उन्होंने बताया है कि सभी यात्रियों को ट्रेन से निकाल लिया गया है. बताया कि जिन यात्रियों की मौत हुई है, वे ट्रेन की बाथरूम में फंसे हुए थे.

हादसे के बाद सभी घायलों को चक्रधरपुर अस्पताल ले जाया गया. मौके पर मलबा लटाने का कार्य जारी है. घायल यात्रियों को बस से ले जाया गया है.

यह भी पढ़ें देवघर: राज्यस्तरीय ग्राम सभा फेडरेशन का उद्घाटन, अपना गांव, अपना राज के लिए स्वावलंबन जरूरी


हादसे के बाद रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिए हैं. रांची हेल्प लाइन डेस्क नंबर- 0651-27-87115 पर कॉल करके यात्रियोम के बारे में पता किया जा सकता है. साथ ही बड़ाबांबो स्टेशन पर भी एक हेल्प डेस्क बना दिया गया है. जहां से यात्री के बारे पता किया जा सकता है. वहीं रांची से मेडिकल टीम रवाना हुई है. जो कुछ देर में पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़ें चुनाव देखकर धड़ाधड़ खोखली घोषणाएं कर रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: शिवराज सिंह चौहान

सुबह 3.45 बड़ाबांबो से आगे दुर्घटनाग्रस्त हो गई ट्रेन

हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली मुंबई मेल सोमवार रात 11.02 बजे  खुली  और 2.37 बजे टाटानगर पहुंची, ट्रेन दो मिनट  रुकने के बाद यह अगले स्टेशन चक्रधरपुर के लिए रवाना हो गई, लेकिन यह ट्रेन अपने अगले स्टेशन तक पहुंचती, उससे पहले ही यह ट्रेन 3.45 मिनट पर बड़ाबांबो से आगे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना कितनी भयावाह है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ट्रेन के कई डिब्बे आपस में चढ़ गए. कई गति तेज होने के कारण बीच से मुड़ गए है. कई डिब्बे आपस में बुरी तरह से सट चुके हैं.

दुर्घटना के बाद यातायात पूरी तरह से ठप

इस दुर्घटना के बाद से हावड़ा-मुंबई मार्ग में यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के बाद मालगाड़ी और कोचिंग ट्रेन के डिब्बे काफी दूर से फैल गए हैं, जिसके कारण थर्ड लाइन भी प्रभावित हुआ है. वहीं दुर्घटना के कारण ओवरहेड लाइन, खंभे और ट्रेन की पटरी भी बुरी से क्षतिग्रस्त हो गई है.

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

उत्पाद सिपाही दौड़ में जान गंवाने वाले युवाओं के परिजनों को भाजपा सरकार बनते ही मिलेगी सरकारी नौकरी: हिमंत बिस्वा सरमा उत्पाद सिपाही दौड़ में जान गंवाने वाले युवाओं के परिजनों को भाजपा सरकार बनते ही मिलेगी सरकारी नौकरी: हिमंत बिस्वा सरमा
देवघर के मधुपुर में झामुमो महिला नगर कमेटी की महिला सम्मेलन का हुआ आयोजन 
चाईबासा: 28 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन, न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक
देवघर: राज्यस्तरीय ग्राम सभा फेडरेशन का उद्घाटन, अपना गांव, अपना राज के लिए स्वावलंबन जरूरी
झारखंड में चुनावी गिद्धों का दौरा तेज! असमिया -छत्तीसगढ़िया के बाद अब बड़े गिद्ध की एंट्री- सीएम हेमंत
देवघर: मंत्री हफीजुल हसन ने मधुपुर के पटवाबाद में कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र का किया उद्धाटन 
कोडरमा में यक्ष्मा,आईसीटीसी, एआरटी की मासिक समीक्षात्मक बैठक
चाईबासा: सहायक पुलिसकर्मियों ने मांगें पूरी होने पर मंत्री का जताया आभार
चाईबासा में संवाद आपके साथ कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं की समस्या से हुए रूबरू
चाईबासा पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने किया भव्य स्वागत
क्या है गुवा गोलीकांड, जिसको लेकर पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कांग्रेस पर साधा था निशाना
कोडरमा: गया से हावड़ा सहित 10 वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी 15 सितंबर को दिखाएंगे हरी झंडी