चाईबासा के बड़ाबांबो में रेल हादसा: हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस के 18 डिब्बे बेपटरी, 3 यात्रियों की मौत, 20 घायल

डिरेल हुई मालगाड़ी से हावड़ा-मुंबई मेल टकराई

 चाईबासा के बड़ाबांबो में रेल हादसा: हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस के 18 डिब्बे बेपटरी, 3 यात्रियों की मौत, 20 घायल
हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस

घायलों की संख्या बढ़ रही है. सरायकेला के डीडीसी प्रभात कुमार ने हादसे में तीन यात्रियों के मौत की पुष्टी कर दी है. उन्होंने बताया है कि सभी यात्रियों को ट्रेन से निकाल लिया गया है. बताया कि जिन यात्रियों की मौत हुई है, वे ट्रेन की बाथरूम में फंसे हुए थे.

चाईबासा: चाईबासा के चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबांबो बड़ा रेल हादसा हुआ है. जहां हावड़ा से मुंबई जाने वाली 12810 हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. यह घटना मंगलवार की अहले सुबह करीब 3.45 बजे के करीब चक्रधरपुर मंडल के राजखरसवां-बडाबांबो स्टेशन के बीच हुई. अब तक मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना के कारण ट्रेन के 10-18 डिब्बे बेपटरी हो गए हैं,जिसमें 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. घायलों की संख्या बढ़ रही है. सरायकेला के डीडीसी प्रभात कुमार ने हादसे में तीन यात्रियों के मौत की पुष्टी कर दी है. उन्होंने बताया है कि सभी यात्रियों को ट्रेन से निकाल लिया गया है. बताया कि जिन यात्रियों की मौत हुई है, वे ट्रेन की बाथरूम में फंसे हुए थे.

हादसे के बाद सभी घायलों को चक्रधरपुर अस्पताल ले जाया गया. मौके पर मलबा लटाने का कार्य जारी है. घायल यात्रियों को बस से ले जाया गया है.

यह भी पढ़ें Palamu News : भूमि अधिग्रहण, मुआवजा भुगतान और कोल माइंस प्रतिनिधियों के ग्रीवांसेज पर हुई विस्तृत चर्चा


हादसे के बाद रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिए हैं. रांची हेल्प लाइन डेस्क नंबर- 0651-27-87115 पर कॉल करके यात्रियोम के बारे में पता किया जा सकता है. साथ ही बड़ाबांबो स्टेशन पर भी एक हेल्प डेस्क बना दिया गया है. जहां से यात्री के बारे पता किया जा सकता है. वहीं रांची से मेडिकल टीम रवाना हुई है. जो कुछ देर में पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़ें Koderma News : बी.आर. इंटरनेशनल स्कूल की विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों की नवाचार चमका, डॉ. राखी राय ने दिया प्रेरक संदेश

सुबह 3.45 बड़ाबांबो से आगे दुर्घटनाग्रस्त हो गई ट्रेन

हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली मुंबई मेल सोमवार रात 11.02 बजे  खुली  और 2.37 बजे टाटानगर पहुंची, ट्रेन दो मिनट  रुकने के बाद यह अगले स्टेशन चक्रधरपुर के लिए रवाना हो गई, लेकिन यह ट्रेन अपने अगले स्टेशन तक पहुंचती, उससे पहले ही यह ट्रेन 3.45 मिनट पर बड़ाबांबो से आगे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना कितनी भयावाह है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ट्रेन के कई डिब्बे आपस में चढ़ गए. कई गति तेज होने के कारण बीच से मुड़ गए है. कई डिब्बे आपस में बुरी तरह से सट चुके हैं.

दुर्घटना के बाद यातायात पूरी तरह से ठप

इस दुर्घटना के बाद से हावड़ा-मुंबई मार्ग में यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के बाद मालगाड़ी और कोचिंग ट्रेन के डिब्बे काफी दूर से फैल गए हैं, जिसके कारण थर्ड लाइन भी प्रभावित हुआ है. वहीं दुर्घटना के कारण ओवरहेड लाइन, खंभे और ट्रेन की पटरी भी बुरी से क्षतिग्रस्त हो गई है.

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP
हजारीबाग में राजस्व कार्यशाला आयोजित, प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने दिए अहम निर्देश
सांसद निशिकांत दुबे को बड़ी राहत, उच्च न्यायालय ने दर्ज प्राथमिकी की रद्द
जियोन झरना संथाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह में शामिल हुए सांसद और विधायक
कुलेश भंडारी के नेतृत्व में पाहाड़िया गांवों में मजबूत हो रहा वाइल्ड फूड फॉरेस्ट अभियान
जमुआ में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन, किसानों से एमएसपी पर धान बेचने की अपील
बांके बिहारी मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, कमेटी, यूपी सरकार और एमवीडीए को नोटिस
Chaibasa News: ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत, गांव में आक्रोश
उड़ान आईएएस एकेडमी में हिंदी साहित्य भारती की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
गिरिडीह से कोलकाता–पटना समेत प्रमुख शहरों के लिए सीधी रेल सेवा की मांग, चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली रवाना
Giridih News : पचम्बा में मामूली विवाद के बाद पंच की बैठक में भिड़े दो पक्ष, जमकर हुई ईंट-पत्थरबाजी
Giridih News :बादीडीह में अनियंत्रित हाइवा की टक्कर से वृद्ध की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर किया सड़क जाम