जनप्रतिनिधि इस ओर भी ध्यान दें, वोट उन्हें यहां से भी मिलता है: महेन्द्र जामुदा
चम्पाबा पंचायत में महेन्द्र जामुदा ने की बैठक
महेन्द्र जामुदा ने कहा, लोग यहां पर 45 वर्ष से भी ज्यादा वर्षों से रह रहें है पर जनप्रतिनिधी अभी तक आप लोगों को वनपट्टा भी नहीं दिला पा रहा है, जबकि इन गांवों को राजस्व गांव का दर्जा मिलना चाहिए. सारी सरकारी सुविधा स्कुल, आगंनबाड़ी,उप स्वास्थ्य केंद्र प्राप्त होना चाहिए. सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. इसका बहुत खेद है.
चाईबासा: मनोहरपुर विधानसभा के अंश भाग जो बन्दगाँव प्रखण्ड के चम्पाबा पंचायत में पड़ता है, उस भाग का एक दिवसीय दौरा झारखण्ड पार्टी के केन्द्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेन्द्र जामुदा ने समाजसेवी रमेश लुगुन के साथ किया और वनग्राम अडिपिड़ी के मुण्डा दशरत पुर्ति के अध्यक्षता मे बैढ़की किया. जिसमें ग्रामीण राजेश नाग ने गांव से गुजरने वाली महत्वपूर्ण सड़क जोकि गुदड़ी प्रखण्ड के पंचायत बिरकेल के ग्राम गुडीदिरी से होकर चकोम टोनगं से चम्पाबा हेसाडीह बंदगांव प्रखण्ड में निकलता है जोकि लगभग 25 से 30 किलोमीटर का रास्ता बन जाने से लोगों को प्रखण्ड कार्यलय, जिला मुख्यालय, स्कुल एवम स्वास्थ्य केंद्र आने जाने मे सुविधा होगा. अभी आना जाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है.

