हेमंत सोरेन ने चक्रधरपुर में लगायी दहाड़, भाजपा पर साधा निशाना
हेमन्त बोले- हमारा ही लोग एजेंट बन गया है बीजेपी का

हेमन्त सोरेन ने जनसभा में कहा कि ये बेईमान लोग झूठा-झूठा वादा करने आयेगा. ये लोग पार्टी तोड़ता है, घर तोड़ता है, समाज तोड़ता है. उन्होंने कहा, हमलोग के ही जात बिरादरी को लोग भाजपा का दलाल बन गया है, एजेंट बन गया है बीजेपी का.
चाईबासा: विधानसभा चुनाव को लेकर झामुमो प्रत्याशी सुखराम उरांव के समर्थन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज चक्रधरपुर पहुंचे. जनसभा में उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये बेईमान लोग झूठा-झूठा वादा करने आयेगा. ये लोग पार्टी तोड़ता है, घर तोड़ता है, समाज तोड़ता है. उन्होंने कहा, हमलोग के ही जात बिरादरी को लोग भाजपा का दलाल बन गया है, एजेंट बन गया है बीजेपी का.
सुखराम उरांव को दें अपना समर्थन

हमारी सरकार गांव से चलने वाली सरकार
आप सबलोग को मालूम है कि हमने सरयाकेला खरसावां, ईचागढ़, जमशेदपुर लगभग पूरे कोल्हान में अनेक कार्य़क्रम किया. हम पहले भी बोलते थे कि हमारी जो सरकार है वो रांची से नहीं गांव से चलने वाली सरकार है. जो कर्मचारी कभी गांव देहात नहीं जाता था वो भी हमारी सरकार में गांव-गांव, टोला-टोला पहुंचा. उन्होंने कहा कि राज्य अलग होने के बाद भाजपा ने इस राज्य को इतना गरीब कर दिया इतना पीछे धकेल दिया कि आज झारखंड को फिर उस दलदल से निकालकर सामान्य जीवन की ओर ले जा रहे हैं.
हमने 200 यूनिट बिजली फ्री कर जनता का बोझ कम किया
भाजपा के राज में किसी-किसी को पेंशन मिलता था लेकिन हमने कानून बना दिया कि सबको पेंशन मिलेगा. हमारा गांव देहात इतना गरीब है कि छोटी छोटी जरूरतों के लिए कर्जा लेते हैं, उधार लेते हैं. ये कर्ज चुकाते चुकाते उनकी कमर टूट जाती है. महिलाएं अपना गहना बेचकर बिजली बिल भरती है. बिजली बिल नहीं भरेगा तो तुरंत पुलिस आएगी और कोर्ट कचहरी करके जेल में भेज देती है. इसलिए हमने ये बोझा अपने कंधों पर उठाया और बिजली बिल ही माफ कर दिया. सब माफ हो गया. अब बिजली का बिल कभी नहीं आएगा क्योंकि हमने 200 यूनिट बिजली भी फ्री कर दिया है.
ये बेईमान लोग बस झूठा झूठा वादा करने आयेगा
भाजपा का लोग 50-60 हेलीकॉप्टर लेकर बैठा हुआ है. गिद्ध, कौआ की तरह पूरा राज्य में मंडरा रहा है. आपलोग तैयार करो अपना तीर धनुष और सब चील, कौआ को गिराओ. कोरोना काल में लोग पूरे देश में फंस गया था. उस समय आपके इसी भाई ने लोगों को हवाई जहाज से ढो-ढोकर पहुंचाया. इस क्रम में हमारे दो-दो मंत्री भी चले गये. महिला दीदियों ने हमारा खूब साथ निभाया. महिला दीदियों ने मुख्यमंत्री दाल भात योजना चलाकर गरीबों को खाना खिलाने का काम किया था. उसी दिन हमने सोचा था कि अब हम महिलाओं के लिए कुछ करेंगे. इसलिए आज 1 हजार रुपया हर महिला के खाते में पहुंच रहा है. फिर से हमारी सरकार बनाइए, आप लोगों के खातों में 1-1 लाख पहुंचाने का काम करेंगे. दिसंबर में 1 हजार बढ़कर 2500 होने जा रहा है. 20 सालों में भाजपा के लोगों ने क्यों नहीं दिया. बिजली का बिल माफ क्यों नहीं किया. ये बेईमान लोग बस झूठा झूठा वादा करने आयेगा.