बोकारो: पेड़ में गमछा के सहारे लटका मिला युवक, पुलिस कर रही है जांच
घटना की जांच दूसरे एंगल से की जा रही है
By: Manoj Garg
On
मृतक युवक का गोविंदपुर कॉलोनी में जेनरल स्टोर था उसके पिता चिंतामन महतो डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट से सेवानिर्वित कर्मचारी है।
बोकारो: बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी 36 वर्षीय लापता युवक उमेश महतो के गले में फांसी का फंदा लगा पेड़ से लटका मिला। परिजन इसे हत्या कर पेड़ से लटका कर आत्महत्या का रंग देने की बात कह रहे हैं। मृतक उमेश का शव डीवीसी निदेशक भवन पहाड़ी मंदिर के पास पेड़ में गमछा के सहारे लटका हुआ था।

Edited By: Samridh Jharkhand
