ऑटो चालक की बेटी इतिहास रचने को तैयार, मिस ग्रैंड इंडिया खिताब के फाइनल में पहुंची
प्रियांशु जयपुर में आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता में झारखंड का कर रही प्रतिनिधित्व
बोकारो: प्रियांशु पिता नरेश प्रसाद चौधरी पेशे से जो एक ऑटो चालक हैं, बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद, वे अपने मेहनत और लगन से फैशन की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. मेहनत, जुनून और आत्मविश्वास के बल पर कोई भी मंजिल पाई जा सकती है इसे बोकारो जिले की एक बेटी ने इस बात को सच साबित कर रही है. वह राजस्थान के जयपुर में आयोजित इस राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही हैं जिसमें प्रियांशु चौधरी अब मिस ग्रैंड इंडिया 2025 बनने के करीब पहुंच चुकी हैं. यदि प्रियांशु चौधरी ग्रैंड इंडिया जीतने में कामयाब होती है, तो झारखंड की इकलौती युवती होगी, जिनके नाम ये कीर्तिमान होगा.

सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
