ज्वेलरी दुकान खुलते ही अपराधियों ने दिनदहाड़े की डकैती, जेवरात के साथ डीवीआर को भी ले गए
धनबादः राज्य के डीजीपी एमवी राव पुलिस मुख्यालय में बैठक अपराधियों से निपटने के लिए रणनीति बनाये, लेकिन अपराधियों उनके रणनीति को दरकिनार करते हुए अपराधी घटनाओं में संलिप्त हैं. आपको बता दें कि बीते दिनों ही पुलिस महिलाकर्मी से अपराधियों मुख्यालय महज 100 कदम दूरी पर उनकी पर्स लेकर भाग निकाले.

पूरे झारखंड में कोयलांचल नाम से प्रसिद्ध धनबाद शहर अब अपराधियों का घर बन गया है. शहर के मुख्य व्यावसायिक केंद्र-बैंक मोड़ भी अब सुरक्षित नहीं रह गया है. यहां दिनदहाड़े ही डकैती होने लगी है. शनिवार सुबह राजकमल मैंशन स्थित ज्वेलरी दुकान-जेवर हाउस के खुलते ही डकैतों ने धावा बोल दिया.
अपराधियों ने जमकर की मारपीट
दुकान मालिक त्रिपुरारी वर्णवाल और कर्मचारी अभिषेक कुमार गुप्ता की जमकर पिटाई की. लाखों रुपये का जेवरात झोलियों में भरकर फरार हो गए. डकैत जाते समय दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी उखाड़ ले गए. इस घटना ने साबित कर दिया है कि शहर में अब पुलिस नाम का कोई खौफ अपराधियों में नहीं है. हादसे के बाद बैंक मोड़ समेत शहर के तमाम व्यवसायी सहम गए हैं.
सूचना मिलते ही पहुंचे एसएसपी
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी असीम विक्रांत मिंज और डीएसपी विधि व्यवस्था मुकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। इसके अलावा राजकमल मैंशन में लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस को शक है कि स्थानीय अपराधियों के साथ मिलकर बाहर के राज्य के अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने वाहन जांच के साथ अपराधियों की तलाश में भी छापामारी शुरू कर दी है.
बैंक थाना से 50 मीटर की जूरी पर जेवर हाउस
बैंक मोड थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित राजकमल मेंशन के ज्वेलरी दुकान में शनिवार की सुबह 10: 30 बजे डकैती की घटना घटी. 7-8 की संख्या में पहुंचे डकैतों ने ज्वेलरी दुकान जेवर हाउस में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया है. डकैतों ने दुकान मालिक त्रिपुरारी वर्णवाल और उनके स्टाफ अभिषेक कुमार गुप्ता की जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई से त्रिपुरारी वर्णवाल का सिर फट गया. उन्हें इलाज के लिए पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
