छपरा जंक्शन को तीन नए प्लेटफार्म की सौगात, सफर करने वाले यात्रियों को होगी सहूलियत

बिहार डेस्क: बिहार के रेलवे स्टेशनों पर (Bihar railway stations) लगातार यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है। इसी कड़ी में छपरा जंक्शन से सफर करने वाले यात्रियों को खास तोहफा मिलने जा रहा है। बता दें कि इसी साल के अंत यानी कि दिसंबर तक छपरा जंक्शन को तीन नए प्लेटफार्म की सौगात मिलेगी। करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गए ये तीनों प्लेटफार्म 6, 7 और 8 का निर्माण बेहद ही तेजी से किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक निर्माण का केवल 20 प्रतिशत ही काम बचा हुआ है।

बता दें कि छपरा जंक्शन वाराणसी रेल मंडल (Varanasi Railway Division) के तहत आता है। यह पहला वन क्लास स्टेशन होगा जहां प्लेटफॉर्म की संख्या 8 होगी। मालूम हो कि प्रतिदिन 20 से 25 हजार यात्री छपरा जंक्शन (Chhapra Junction) से सफर करते हैं। रेलवे को सबसे अधिक राजस्व छपरा जंक्शन से मिलता है। इसी के मद्देनजर समय-समय पर रेलवे ने यात्री सुविधा में इजाफा किया है।