बिहार में प्लॉट की रजिस्ट्री करवाने वालों के लिए गुड न्यूज़, सरकार देगी ये बड़ी सुविधा

बिहार डेस्क: बिहार में जमीन की रजिस्ट्री (Land Registry) करवाने वाले लोगों के लिए सरकार बड़ी सुविधा देने जा रही है। जमीन की खरीद-बिक्री के लिए रजिस्ट्री कार्यालय (registry office) से जाने और रजिस्ट्री होने के बाद घर पहुंचाने के लिए आपके लिए सरकार गाड़ी की व्यवस्था करेगी। लोगों के लिए वाहन की सुविधा सरकार रजिस्ट्री कार्यालय से ही करेगी। लोगों को घर से लाने और रजिस्ट्री होने के बाद उन्हें घर तक पहुंचाने की जवाबदेही सरकार की होगी। जो ऑनलाइन रजिस्ट्री (online registry) कराएंगे, उन्हें ही यह सुविधा मिल सकेगा।

वाहन सेवा को ‘रजिस्ट्री शटल’ (registry shuttle) नाम से बहाल किया जाएगा। सभी निबंधन पदाधिकारी अपने कार्यालय में होनेवाले दस्तावेजों के रजिस्ट्रेशन के अनुसार गाड़ी की संख्या निर्धारित करेंगे। रजिस्ट्री शटल गाड़ी की सुविधा के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क पक्षकारों से फिलहाल नहीं लेना है। जिला स्कोर फंड से रजिस्ट्री शटल गाड़ी के रेंट का भुगतान किया जायेगा। हर गाड़ी में रोस्टर के अनुसार एक-एक कंप्यूटर ऑपरेटर तथा एमटीएस की प्रतिनियुक्ति होगी। बता दें कि 19 सितंबर से इस सुविधा को बहाल किया जाएगा।